अंडर-23 वर्ल्ड रेसलिंग चैंपियनशिप-सुजीत ने भारत को पहला गोल्ड दिलाया:फाइनल में उज्बेक पहलवान को 10-0 से हराया; महिलाओं ने ओवर ऑल खिताब अपने नाम किया

सर्बिया के नोवी साद में चल रही अंडर-23 सीनियर वर्ल्ड रेसलिंग चैंपियनशिप में भारत के सुजीत ने 65 किग्रा फ्रीस्टाइल वर्ग में गोल्ड मेडल जीता। वहीं, पिछली बार उन्हें ब्रॉन्ज मेडल से संतुष्ट होना पड़ा था। सुजीत दो बार अंडर-23 खिताब एशियाई खिताब (2022, 2025) अपने नाम कर चुके हैं।

यह इस टूर्नामेंट में भारत का पहला गोल्ड मेडल है। हालांकि, महिलाओं ने 5 ब्रॉन्ज और 2 सिल्वर मेडल जीते।

फाइनल में तकनीकी श्रेष्ठता से जीते सुजीत ने पूरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया। फाइनल मुकाबले में उन्होंने उज्बेकिस्तान के पहलवान को 10-0 के अंतर से तकनीकी श्रेष्ठता के आधार पर हराकर गोल्ड मेडल अपने नाम किया।

इससे पहले, पहले दौर में उन्होंने मोल्दोवा के पहलवान फियोडोर चेवदारी को 12-2 से मात दी। दूसरे दौर में पोलैंड के पहलवान डोमीनिक जैकब पर 11-0 की तकनीकी श्रेष्ठता से आसान जीत दर्ज की।

क्वार्टर फाइनल में सुजीत को बशीर मागोमेदोव से कड़ी चुनौती का सामना किया, लेकिन 4-2 से जीत हासिल कर सेमीफाइनल में पहुंचे। सेमीफाइनल में उन्होंने जापान के पहलवान युतो निशियुची को 3-2 से हराकर फाइनल में जगह बनाई।

महिला टीम बनी ओवर ऑल चैंपियन इससे पहले भारतीय महिला टीम ने इसी प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए 5 ब्रॉन्ज और 2 सिल्वर मेडल जीते थे। टीम ओवर ऑल चैंपियनशिप खिताब अपने नाम किया।

मेंस में केवल सुजीत को ही मेडल मिला मेंस में भारत को केवल एक मेडल से संतुष्ट करना पड़ा। सुजीत ही गोल्ड जीतने में सफल हुए। वहीं, उनके अलावा दो भारतीय पहलवान ब्रॉन्ज मेडल बाउट तक पहुंचे, पर वे जीत हासिल नहीं कर सके।

E-Paper 2025