अंबाला में रविवार की देर रात से हुई भारी बारिश के कारण शहर के कई निचले इलाके जलमग्न हो गए हैं, जिससे लोगों का जनजीवन प्रभावित हो गया है। साथ ही अंबाला से होकर गुज़र रहीं घग्गर, मारकंडा नदी खतरे के निशान के करीब हैं। मारकंडा नदी में इस समय 450000 क्यूसेक पानी बह रहा है।
जंडली, रेलवे अंडरपास, जगाधरी गेट, लक्ष्मी नगर, सेक्टर 9 और 10, कपड़ा बाजार और बीडीपीओ ऑफिस के सामने के इलाके खासतौर पर पानी में डूब गए हैं।
जलभराव के कारण लोगों को आवाजाही में बड़ी मुश्किल हो रही है। रेलवे अंडरपास में पानी भरने के कारण प्रशासन ने उन्हें बंद कर दिया है, जिससे लोग रेलवे पुल से होकर अपने गंतव्य तक जाने को मजबूर हैं।
रोड पर जाम के हालात
बारिश के कारण सड़कों पर जाम की स्थिति बनी हुई है। अंबाला-साहा हाईवे की सर्विस लेन और सुभाष पार्क के सामने की सड़कों के अलावा बराड़ा का अधोया रोड, अनाज मंडी, रेलवे अंडरपास, बीडीपीओ ऑफिस के सामने मेन रोड,
बंसल पैलेस चौक के पास बराड़ा गांव की तरफ जाने वाली सड़क, जंडली, लक्ष्मी नगर, ईंको अंडरपास, माता रानी चौक, जंडली अंडरपास, उत्तरांचल कॉलोनी और मॉडल टाउन रोड सहित कई जगहों पर जलभराव की सूचना है।
नगर निगम ने इन प्रभावित इलाकों में पंपिंग अभियान शुरू किया है और स्थिति को सामान्य करने का प्रयास कर रहा है, लेकिन जल निकासी की अपर्याप्त व्यवस्था के कारण जलभराव की समस्या बार-बार सामने आ रही है।