अनकंट्रोल कार 20 फीट गहरे खड्डे में गिरी:ड्राइवर के सिर में चोट आने से गंभीर घायल, हायर सेंटर रेफर

बानसूर कस्बे के डाबरिया रोड पर मंगलवार देर रात हादसा हो गया। रात करीब 10 बजे दयाराम मोरोडिया निवासी बानसूर अपनी कार से घर लौट रहे थे। इसी दौरान कार असंतुलित होकर सड़क से नीचे खेत में करीब 20 फीट गहरे खड्डे में जा गिरी। हादसे में कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और ड्राइवर दयाराम गंभीर रूप से घायल हो गए।

हादसे की सूचना मिलते ही आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और तत्परता दिखाते हुए घायल को कार से बाहर निकाला। ग्रामीणों ने तुरंत निशुल्क रोटी बैंक एम्बुलेंस को बुलाया और दयाराम को बानसूर उप जिला अस्पताल पहुंचाया।

अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने बताया कि चालक के सिर में गंभीर चोट लगी है। हालत को देखते हुए उन्हें कोटपूतली रेफर कर दिया गया।

E-Paper 2025