अपर्णा सेन के दीवाने थे कमल हासन:एक्ट्रेस को इंप्रेस करने के लिए सीखी बंगाली भाषा, ‘हे राम’ में रानी मुखर्जी का नाम भी अपर्णा रखा

एक्ट्रेस श्रुति हासन ने हालिया एक इंटरव्यू में पिता कमल हासन से जुड़ी दिलचस्प बातें शेयर की हैं। उन्होंने बताया कि उनके पिता कमल हासन बंगाली एक्ट्रेस और फिल्ममेकर अपर्णा सेन के दीवाने थे। एक्टर ने उन्हें इंप्रेस करने के लिए बंगाली सीखी थी। साथ ही, फिल्म ‘हे ​​राम’ में उन्होंने अपर्णा के नाम पर रानी मुखर्जी के किरदार का नाम रखा था।

दरअसल, फिल्म ‘कुली’ के एक प्रमोशनल इंटरव्यू के लिए श्रुति को स्टार सत्यराज के साथ पहुंचीं थीं। इंटरव्यू के दौरान सत्यराज श्रुति की तारीफ करते हुए कहते हैं कि वो अपने पिता की तरह कई भाषाएं जानती हैं। उन्होंने यह भी बताया कि कमल हासन ने एक बंगाली फिल्म की थी और इसके लिए उन्होंने बंगाली भाषा भी सीखी थी।

सत्यराज की इस बात पर श्रुति हंसने लगती हैं। फिर बताती हैं कि उनके पिता ने फिल्म के लिए नहीं बल्कि अपर्णा सेन के लिए बंगाली सीखी थी। एक्ट्रेस ने कहा-‘क्या आप जानते हैं कि उन्होंने बंगाली क्यों सीखी? क्योंकि उस समय वह अपर्णा सेन से प्यार करते थे और उन्हें इंप्रेस करने के लिए उन्होंने बंगाली सीखी थी। उन्होंने फिल्मों के लिए नहीं सीखा।’

श्रुति की करियर की बात करें तो उन्होंने साल 1999 में अपना करियर शुरू किया था। वह साउथ इंडियन सिनेमा की एक मानी जाती एक्ट्रेस हैं। श्रुति ने ‘डी-डे’, ‘रमैया वस्तावैया’, ‘गब्बर इज बैक’, ‘वेलकम बैक’ और ‘रॉकी हैंडसम’ जैसी फिल्मों में काम किया है। वह शॉर्ट फिल्म ‘देवी’ में भी नजर आई थीं। हाल ही में वो रजनीकांत की फिल्म ‘कुली’ में नजर आई थीं।

E-Paper 2025