अबरार-हसरंगा ने सेलिब्रेशन कॉपी करके एक-दूजे को चिढ़ाया:रिव्यू गंवाकर अपने बॉलर पर भड़के पाकिस्तानी कप्तान, बाउंसर से फखर का हेलमेट टूटा; मोमेंट्स

एशिया कप में मंगलवार को पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच सुपर-4 मैच खेला गया, जिसे पाकिस्तान ने 5 विकेट से जीता। इस लो-स्कोरिंग मैच में पाकिस्तानी स्पिनर अबरार अहमद और श्रीलंकाई ऑलराउंडर के बीच जमकर तकरार देखने को मिली।

पाकिस्तानी कप्तान सलमान अली आगा रिव्यू गंवाने के बाद अपने ही गेंदबाज पर भड़क गए। इन सब के बीच दुष्मंथा चमीरा की बाउंसर फखर जमान के हेलमेट पर लगी। इससे उनका हेलमेट टूट गया और उन्हें हेलमेट बदलना पड़ा।

ऐसे ही कुछ टॉप मोमेंट्स ने अबु धाबी के शेख जायद स्टेडियम में खेले गए मुकाबले को और रोचक बना दिया। आगे इन सभी मोमेंट्स को विस्तार से पढ़िएगा।

एक रिकॉर्ड

  • श्रीलंकाई बैटर दसुन शनाका टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा 14 बार शून्य पर आउट होने वाले बैटर बन गए हैं। उन्होंने रवांडा के केविन इराकोज (13 बार) का रिकॉर्ड तोड़ा।

    1. कुसल मेंडिस पहली बॉल पर पवेलियन लौटे

    अबु धाबी के शेख जायद स्टेडियम में पाकिस्तानी कप्तान सलमान अली आगा ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला लिया। टॉस हारकर बैटिंग कर रही श्रीलंकाई टीम ने पहले ही ओवर में विकेट गंवा दिया। उसके ओपनर कुसल मेंडिस अपनी पहली बॉल पर पवेलियन लौट गए। उन्हें शाहीन शाह अफरीदी ने तलत हुसैन के हाथों कैच कराया।

    कुसल ने शाहीन की फुलर लेंथ बॉल को फ्लिक करना चाहते थे, लेकिन टाइमिंग सही नहीं होने के कारण बॉल सीधा मिडविकेट पर खड़े तलत हुैसन के पास चली गई। कुसल मेंडिस अपना खाता भी नहीं खोल सके।

    2. तलत हुसैन को लगातार 2 बॉल पर विकेट

    श्रीलंकाई पारी का 8वां ओवर डाल रहे तलत हुसैन ने लगातार दो बॉल पर विकेट हासिल किए। उन्होंने…

    • दूसरी बॉल पर चरिथ असलंका को हारिस रऊफ के हाथों कैच कराया। असलंका 20 रन बनाकर आउट हुए।
    • तीसरी बॉल पर दसुन शनाका को विकेटकीपर मोहम्मद हारिस के हाथों कैच कराया। शनाका अपना खाता तक नहीं खोल सके।

    तलत हुसैन अपना पहला ओवर डाल रहे थे। उन्होंने महज 4 रन खर्च किए।

    3. अबरार ने हसरंगा को उन्हीं के सेलिब्रेशन से चिढ़ाया

    13वें ओवर की पहली बॉल पर अबरार अहमद ने वानिंदू हसरंगा को क्लीन बोल्ड कर दिया। इतना ही नहीं, पाकिस्तानी स्पिनर ने हसरंगा को उन्हें के सेलिब्रेशन से चिढ़ाया। वे अपने दोनों हाथों के कंधे के पास ले गए और मुट्‌ठी बांधकर हिलाते हुए सेलिब्रेट किया। जैसे कि हसरंगा अपने विकेट सेलिब्रेट करते हैं। यहां पर श्रीलंकाई टीम ने छठा विकेट गंवाया। हसरंगा 15 रन बनाकर आउट हुए।

    4. रिव्यू गंवाने के बाद अबरार पर भड़के सलमान

    पाकिस्तानियों ने 15वें ओवर की 5वीं बॉल पर चमिका करुणारत्ने के खिलाफ LBW की अपील की, लेकिन फील्ड अंपायर ने इसे नकार दिया। अबरार अहमद के जोर देने के कप्तान सलमान आगा ने रिव्यू मांगा।

    रिप्ले देखने से पता चला कि बॉल न तो बल्लेबाज के बैट से लगी और न ही पैड से। वीडियो में दिखा की बॉल करुणारत्ने के हाथ से लगकर उछली थी। ऐसे में पाकिस्तान को विकेट तो नहीं मिला, टीम ने एक रिव्यू जरूर गंवा दिया। ऐसे में कप्तान सलमान अबरार अहमद पर भड़क गए।

    5. कमिंडू मेंडिस फिफ्टी बनाकर आउट

    19वें ओवर में कमिंडू मेंडिस ने फिफ्टी पूरी की। उन्होंने शाहीन शाह अफरीदी के ओवर की तीसरी बॉल पर दो रन लिया और तीसरी फिफ्टी पूरी की।

    अगली ही बॉल पर शाहन अफरीदी ने उन्हें LBW कर लिया। इस बॉल पर फील्ड अंपायर ने पाकिस्तानियों की अपील खारिज कर दी थी, लेकिन कप्तान सलमान ने रिव्यू लिया और कमिंडू LBW हो गए।

    6. फखर जमान के हेलमेट पर लगी चमीरा की बाउंसर

    पाकिस्तानी पारी के दूसरे ओवर में दुष्मंथा चमीरा की शॉर्ट लेंथ बॉल फखर जमान के हेलमेट पर ली। हालांकि, उन्हें कोई चोट नहीं आई। ICC के प्रोटो कॉल के तहत फिजियो मैदान पर आए और फखर जमान का मेडिकल ऑब्जरवेशन भी किया। बॉल की स्पीड का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि फखर को अपना हेलमेट बदलना पड़ा।

    7. हसरंगा ने एक हाथ से डाइविंग कैच पकड़ा

    पावरप्ले का आखिरी ओवर डाल रहे महीश तीक्षणा ने फखर जमान (17 रन) और साहिबजादा फरहान (24 रन) को कैच आउट कराया। ओवर की 5वीं बॉल पर वानिंदू हसरंगा ने मिडऑफ पर एक हाथ से कैच पकड़ा।

    फखर ने तीक्षणा की फुलर बॉल पर जोर से शॉर्ट खेला। गली की दिशा पर खड़े हसरंगा ने अपनी दायीं ओर डाइव लगाई और एक हाथ से कैच पकड़ा। इस कैच की बदौलत अच्छी शुरुआत कर चुके पाकिस्तानी ओपनर पावरप्ले में पवेलियन लौट गए।

    कैच पकड़ने के बाद हसरंगा ने अपने गर्दन को हिलाते हुए अबरार अहमद का सेलिब्रेशन काफी किया और उन्हें चिढ़ाया। वे यहीं नहीं रुके, अगले ओवर में सईम अयूब को बोल्ड करने के बाद भी अबरार को उसी स्ट्राइम में चिढ़ाया, जैसा अबरार अपना विकेट सेलिब्रेट करते हैं।

E-Paper 2025