सलमान खान के एक फैन ने फिल्ममेकर अभिनव कश्यप के खिलाफ बांद्रा पुलिस स्टेशन में शिकायत की है। सलमान का ये फैन दबंग डायरेक्टर अभिनव कश्यप के हालिया इंटरव्यू से काफी नाराज है, जिसमें उन्होंने एक्टर पर कई गंभीर आरोप लगाए थे।
बांद्रा पुलिस स्टेशन में इमरान काझी एवं मित्रमंडल की तरफ से दिए गए आवेदन में अभिनव पर एफआईआर दर्ज करने की मांग की गई है।
पैपराजी ताहिर जासूस ने शिकायतकर्ता इमरान काझी से बातचीत की है। उस बातचीत में इमरान कहते हैं- ‘मेरा नाम इमरान काझी है। लोग मुझे बॉलीवुड के नाम से भी जानते हैं। मैं सलमान भाई का फैन हूं।
आज मैं बांद्रा पुलिस स्टेशन आया था। ये जो अभिनव कश्यप नाम का व्यक्ति है, जो पॉडकास्ट में जाकर सलमान भाई के बारे में गंदी बातें करता है। सलमान भाई के बारे में एकदम नीचे लेवल पर जाकर बात करता है। इसी वजह से मैं बांद्रा पुलिस स्टेशन आवेदन देने आया था ताकि उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज हो।
सलमान भाई का आज जो बॉलीवुड में नाम है, उससे ज्यादा पूरी दुनिया में उनका औरा है। सलमान भाई अपनी इनकम में से 75% चैरिटी में देते हैं। उनका संस्था बीइंग ह्यूमन चैरिटी, हेल्थ और एजुकेशन के लिए काम करती है। तो ऐसे बंदे का नाम खराब करना सही नहीं है।’
इमरान आगे कहते हैं- ‘सर ने हमें आश्वासन दिया है कि उस पर कार्रवाई होगी। आने वाले समय में हम गृहमंत्री से भी गुहार लगाएंगे कि वो इस पर फास्ट एक्शन लें।
हम अपने चहेते मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से भी निवेदन करेंगे कि इस आदमी पर फास्ट एक्शन हो। ऊपर वाले हमारे सलमान भाई को सलामत रखे। नीचे वाले लोगों को हम फैंस देख लेंगे।’
बता दें कि कुछ दिन पहले अभिनव कश्यप अलग-अलग पॉडकास्ट में शामिल हुए थे। इन पॉडकास्ट में उन्होंने सलमान खान को गुंडा, बदतमीज और गंदा इंसान बताया था।
उन्होंने आरोप लगाए थे कि सलमान को एक्टिंग से ज्यादा सेलिब्रिटी होने की ताकत पसंद है। साथ ही, वो बदले की भावना रखते हैं।