अमेरिकी स्कूल पर गोलीबारी, 2 बच्चों की मौत:हथियारों पर लिखा-ट्रम्प को मारो, भारत पर परमाणु बम गिराओ; हमलावर ने खुद को भी गोली मारी

अमेरिका के मिनेसोटा राज्य में बुधवार को एक कैथोलिक स्कूल में हुई गोलीबारी में दो बच्चों और हमलावर समेत 3 लोगों की मौत हो गई, जबकि 17 लोग घायल हैं, जिनमें 14 बच्चे हैं। यह घटना उस वक्त हुई जब स्कूल में सामूहिक प्रार्थना सभा चल रही थी।

मारे गए दोनों बच्चों की उम्र 8 और 10 साल है। पुलिस ने मीडिया को बताया कि हमलावर ने खुद को गोली मार ली, जिससे उसकी भी मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि हादसे के वक्त दोनों बच्चे बेंच पर बैठे थे।

हमलावर के पास तीन हथियार थे – एक राइफल, एक शॉटगन और एक पिस्टल। हमलावर के बंदूकों पर ‘डोनाल्ड ट्रम्प को मार डालो’ और ‘भारत पर परमाणु बम गिराओ’ जैसे नारे लिखे थे।

दो दिन पहले यानी सोमवार को ही स्कूल की गर्मियों की छुट्टियां खत्म हुई थीं। राष्ट्रपति ट्रम्प ने ट्रुथ सोशल पर लिखा कि उन्हें इस घटना की पूरी जानकारी दी गई है। FBI ने फौरन कार्रवाई की और वे वहां मौजूद हैं। व्हाइट हाउस हालात पर नजर रख रहा है।

हमलावर ने हथियारों पर न्यूक इंडिया जैसे नारे लिखे

हमलावर की पहचान 23 वर्षीय रॉबिन वेस्टमैन के रूप में हुई है। वेस्टमैन ने 2020 में अपना नाम बदल दिया था। इस हमले की दो वीडियो रोबिन डब्ल्यू नामक यूट्यूब चैनल पर डाले गए थे, लेकिन बाद में वीडियो समेत चैनल भी डिलीट कर दिया गया।

मोबाइल फोन से शूट किए गए लगभग 10 मिनट लंबे वीडियो में हथियारों, गोला-बारूद और भरी हुई मैगजीन का जखीरा दिखाया गया है। मैगजीन पर डोनाल्ड ट्रम्प को मार डालो, ट्रम्प को अभी मार डालो, इजराइल का पतन होना चाहिए, और इजराइल को जला दो जैसे नारे लिखे थे।

इनमें से एक हथियार पर ‘न्यूक इंडिया’ (भारत पर परमाणु हमला) भी लिखा हुआ था। वीडियो में एक परिवार और दोस्तों के नाम एक लेटर भी दिखाया गया है , जिसमें गोलीबारी से उनके लिए जो परिणाम होंगे उसके लिए माफी मांगी गई है। अमेरिकी गृह सचिव क्रिस्टी नोएम ने वीडियो की पुष्टि की है।

लोगों को हादसे वाली जगह से दूर रहने की सलाह

होमलैंड सिक्योरिटी की सेक्रेटरी क्रिस्टी नोएम ने कहा कि वे इस मामले पर नजर रख हुए हैं और दूसरी एजेंसियों के साथ बात कर रही हैं। उन्होंने कहा- मैं पीड़ितों और उनके परिवारों के लिए प्रार्थना करती हूं।

लोगों से इस इलाके से दूर रहने को कहा गया है ताकि पुलिस और इमरजेंसी टीमें आसानी से घायलों की मदद कर सकें।

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने शोक के प्रतीक के रूप में पूरे देश में अमेरिकी ध्वज को आधा झुकाने का भी आदेश दिया।

स्कूल में 8वीं तक के बच्चे पढ़ते हैं

मिनेसोटा के जिस कैथोलिक स्कूल में गोलीबारी की गई, वहां प्री-स्कूल से लेकर 8वीं कक्षा तक के बच्चे पढ़ते हैं। स्कूल की वेबसाइट पर पोस्ट किए गए आज के कैलेंडर के मुताबिक, स्टूडेंट्स लोकल समय के मुताबिक सुबह 8:15 बजे सामूहिक प्रार्थना में शामिल होने पहुंचे थे।

मिनेसोटा की सीनेटर टीना स्मिथ ने X पर लिखा- मैं और मेरी टीम इस घटना पर नजर रख रहे हैं। पुलिस ने तेजी से काम किया, इसके लिए मैं आभारी हूं। स्कूल का पहला हफ्ता है, बच्चों को डर में नहीं जीना चाहिए।

गन वायलेंस आर्काइव (GVA) की रिपोर्ट के मुताबिक, इस साल जुलाई तक अमेरिका में सार्वजनिक जगहों पर हुई गोलीबारी में 262 लोग मारे गए हैं। GVA ऐसी घटनाओं को ट्रैक करता है, जहां चार या ज्यादा लोग एक ही समय और जगह पर गोलीबारी में मारे जाते हैं या घायल होते हैं।

E-Paper 2025