अरिजीत सिंह ने दबाव में गाया ‘बॉर्डर 2’ का गाना?:सोशल मीडिया के दावे पर भड़के फिल्म के को-प्रोड्यूसर भूषण कुमार, कहा- ये सब बकवास

अरिजीत सिंह के प्लेबैक सिंगिंग से दूरी बनाने के फैसले के बाद हर कोई इसके पीछे की वजह जानना चाहता है। इसे लेकर सोशल मीडिया पर तरह-तरह की चर्चाएं चल रही हैं। इसी बीच यह दावा भी किया जा रहा है कि फिल्म बॉर्डर 2 के आइकॉनिक गाने के लिए अरिजीत सिंह पर दबाव बनाया गया था। अब इस पूरे मामले पर फिल्म के को-प्रोड्यूसर भूषण कुमार ने रिएक्शन दिया है।

पहले जानिए पूरा मामला क्या है?

दरअसल, मंगलवार को रेडिट पर एक पोस्ट वायरल हुई थी, जिसमें दावा किया गया कि मुंबई के म्यूजिक सर्कल्स में कहा जा रहा है कि अरिजीत सिंह का प्लेबैक सिंगिंग से सन्यास लेना कोई अचानक फैसला नहीं है, बल्कि यह धीरे-धीरे बन रहा था।

सूत्रों का कहना है कि अरिजीत बड़े म्यूजिक लेबल्स के काम करने के तरीके से काफी निराश थे, खासकर एक ताकतवर लेबल मालिक से, जो रचनात्मक फैसलों में ज्यादा दखल और बिजनेस दबाव डालते हैं।

बताया जा रहा है कि अरिजीत सिंह उस समय परेशान थे क्योंकि उनके ऊपर एक देशभक्ति गाने का रीमेक गाने का दबाव बनाया गया। वे इस रीमेक से खुश या रचनात्मक रूप से सहमत नहीं थे, लेकिन फिर भी उन्हें वह गाना गाने के लिए कहा गया। उनके करीबी लोग बताते हैं कि इसी वजह से उनका फैसला आसान हो गया।

हालांकि, चर्चा यह है कि अरिजीत संगीत या सिनेमा छोड़ नहीं रहे हैं। वह सिर्फ इस सिस्टम से अलग हो रहे हैं। कहा जा रहा है कि वह अपनी प्रोडक्शन कंपनी शुरू करेंगे, ताकि अपनी शांत और सादगी भरी कहानी कहने की शैली वाली फिल्में बना सकें।

साथ ही, वह Oriyon Music पर भी पूरा ध्यान देंगे और इसे एक ऐसा म्यूजिक लेबल बनाएंगे, जहां कलाकारों को पूरी आजादी मिले और बिना जबरदस्ती के रीमेक या फैक्टरी-स्टाइल हिट्स, सिर्फ अपनी शर्तों पर बनाई गई संगीत।

हालांकि, इस पोस्ट में फिल्म का नाम नहीं लिखा गया था, लेकिन सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि यह फिल्म बॉर्डर 2 से जुड़ा मामला है।

को-प्रोड्यूसर भूषण कुमार का रिएक्शन

हिंदुस्तान टाइम्स से बातचीत के दौरान फिल्म के को-प्रोड्यूसर भूषण कुमार से जब इस मामले के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने इस दावे को पूरी तरह खारिज कर दिया और कहा कि आप अरिजीत को फोन करके खुद पूछ लीजिए, यह सब पूरी तरह बकवास है।

E-Paper 2025