उन्नाव के कंचन नगर में अवैध मोबाइल टॉवर का विरोध:सैकड़ों लोगों का प्रदर्शन, कहा- बीमारियां फैलेंगी, निर्माण रुका

उन्नाव के कंचन नगर मोहल्ले में एक निजी मोबाइल कंपनी द्वारा आवासीय भवन पर टॉवर लगाने का कार्य रोक दिया गया है। स्थानीय निवासियों ने इसका जोरदार विरोध किया।

खुशीलाल वर्मा के मकान की छत पर टॉवर का निर्माण किया जा रहा था। स्थानीय लोगों का कहना है कि इसके लिए न तो प्रशासनिक अनुमति ली गई और न ही आसपास के लोगों की सहमति।

करीब सौ से अधिक लोगों ने एकजुट होकर विरोध प्रदर्शन किया। उनका कहना है कि टॉवर से निकलने वाला रेडिएशन स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है। गली की तंग बसावट और पास के शिक्षण संस्थान को देखते हुए यह बच्चों और बुजुर्गों के लिए विशेष रूप से चिंता का विषय है।

प्रदर्शनकारियों ने एडीएम सुशील कुमार को ज्ञापन सौंपा। नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी मुकेश कुमार मिश्रा ने पुष्टि की कि टॉवर निर्माण अवैध था। उन्होंने कार्य रोकने और संबंधित पक्ष को नोटिस जारी करने की बात कही।

एडीएम ने मामले की गहन जांच का आश्वासन दिया है। नियमों के उल्लंघन पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। स्थानीय निवासी टॉवर की स्थापना को स्थायी रूप से निरस्त करने की मांग कर रहे हैं।

E-Paper 2025