करण जौहर जब रानी मुखर्जी-आदित्य चोपड़ा की सीक्रेट शादी में शामिल होने जा रहे थे, तब ऋषि कपूर ने उन्हें झूठ बोलते हुए पकड़ लिया था।
दरअसल, रानी मुखर्जी और आदित्य चोपड़ा ने अपनी शादी के बारे में बहुत कम लोगों को बताया था। कपल की शादी में सिर्फ 18 लोग मौजूद थे, जिनमें से एक करण जौहर भी थे।
रानी और आदित्य की शादी इटली में हुई थी और करण जौहर चुपचाप वहां शादी में शामिल होने गए थे।
हाल ही में रानी मुखर्जी के साथ बातचीत में करण ने बताया कि आदित्य ने उनसे कहा था कि शादी की बात किसी को भी नहीं बतानी है।
करण ने यह भी बताया कि शादी में जाने से पहले आदित्य ने उन्हें चेतावनी दी थी कि अगर शादी की खबर लीक हुई, तो सारा दोष उन्हीं पर आएगा। डायरेक्टर पर यह बात छुपाने का बहुत प्रेशर था। किसी को रानी और आदित्य की शादी के बारे में पता न चले, इसलिए उन्होंने लोगों से कहा था कि वह मैनचेस्टर जा रहे हैं, लेकिन एयरपोर्ट लाउंज में अचानक उनकी मुलाकात रणधीर कपूर, ऋषि कपूर और राजीव कपूर से हो गई।
जब ऋषि कपूर ने करण से पूछा कि वह कहां जा रहे हैं, तो डायरेक्टर ने कहा था कि वो मैनचेस्टर जा रहे हैं। इसके बाद ऋषि ने करण से कई सवाल पूछे, जैसे– मैनचेस्टर तो प्लेन से जाते हो? कब जा रहे हो? कौन-से टर्मिनल से जाते हो?
तभी अनाउंसमेंट हुई कि फ्लाइट इटली जा रही है और वहीं करण का झूठ पकड़ा गया। ऋषि ने करण से कहा, “तुम इटली तो नहीं जा रहे थे?” यह सुनकर करण बहुत ज्यादा घबरा गए थे।