हिमाचल के मंडी से BJP की सांसद एवं एक्ट्रेस कंगना रनोट ने बुधवार को अधिकारियों को फटकार लगाई। सांसद ने जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) कमेटी की मीटिंग में कहा कि पिछली मीटिंग में दिशा-निर्देशों व सुझावों के बावजूद ज्यादातर अधिकारी बिना तैयारी के पहुंचे।
उन्होंने कहा कि अधिकारियों को स्टेज 1, 2, 3 और 4 में काम करना ही होगा। यदि वे अगली स्टेज में नहीं जाते हैं तो सख्त कार्रवाई की जाएगी। समय रहते केंद्रीय योजनाओं का लाभ जनता को मिलना चाहिए।
मीटिंग में कंगना ने कोटली, जोगिंद्रनगर और चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे (NH) से संबंधित कार्यों में किसी भी तरह की कोताही न बरतने की हिदायत दी।
दिशा कमेटी की मीटिंग के लिए बड़ी स्क्रीन लगाने के निर्देश
कंगना ने दिशा कमेटी की अगली मीटिंग के दौरान बैठक कक्ष के बाहर बड़ी स्क्रीन लगाने को कहा, ताकि लोग यह देख सकें कि किन मुद्दों पर चर्चा हो रही है। उन्होंने इसे लेकर डीसी मंडी को स्क्रीन लगाने के निर्देश दिए।
बिहार चुनाव में जिम्मेदारी मिली तो निभाऊंगी
बिहार चुनाव को लेकर पूछे सवाल पर कंगना ने कहा कि उन्हें अभी कोई जिम्मेदारी नहीं दी गई है। यदि उन्हें कोई जिम्मेदारी मिलती है, तो वह उसे निभाएंगी। उन्होंने याद दिलाया कि अपने चुनाव के दौरान भी उन्होंने राजस्थान और अन्य क्षेत्रों में प्रचार किया था। उन्होंने कहा- यदि पार्टी जिम्मेदारी देती है तो ठीक है, अन्यथा उनके पास अपने क्षेत्र में करने के लिए बहुत काम हैं।
संसद सत्र के बाद फिल्म की शूटिंग करूंगी
कंगना ने कहा कि उनकी एक फिल्म जल्द रिलीज होने वाली है। संसद सत्र के बाद एक और फिल्म की शूटिंग शुरू होगी, क्योंकि उन्हें भी अपने खर्चे निकालने होंगे। खादी साड़ी पहनकर पहुंचीं सांसद से जब उनके परिधान के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जो वोकल फॉर लोकल अभियान चलाया है उस दिशा में सबको कार्य करना चाहिए।
31 अक्टूबर से भव्य एकता यात्रा निकालेंगे
कंगना ने 31 अक्टूबर को सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर निकाली जा रही एकता यात्रा का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि सरदार पटेल ऐसी शख्सियत थे, जिन्होंने देश को जोड़ने का काम किया, जबकि अन्य लोगों ने इसे तोड़ने का काम किया है।