किरोड़ी बोले-भाषण से जनता को बेवकूफ-बनाकर चुनाव जीतना आता है:मैं ये कला जानता हूं; सभा में महिलाएं ज्यादा दिखीं तो कहा कुछ तो गड़बड़ है

कृषि मंत्री डॉ. किरोड़ीलाल मीणा ने कहा- मीरा ने भगवान कृष्ण की बेशुमार भक्ति की और भक्ति से शक्ति मिलती है। मुझे ज्यादा धार्मिक बातें नहीं आती, लेकिन दूसरी कला आती है। जिसमें जनता के बीच जाना, भाषण देकर बेवकूफ बनाना, वोट ले जाना, चुनाव जीतना, ये थोड़ी बहुत कला मैं जानता हूं। ज्यादा कुछ आता नहीं है।

कृषि मंत्री बुधवार को दौसा जिले के सिकराय क्षेत्र के कालवान और चांदेरा में दंगल कार्यक्रम में पहुंचे थे। चांदेरा के कार्यक्रम में महिलाओं की संख्या देख किरोड़ी बोले- यहां पहले भी कई बार आ चुका हूं। लेकिन आज महिलाओं की बड़ी तादाद देखकर लग रहा कि कुछ तो गड़बड़ है। इससे मैं और विधायक तो खुश हैं, लेकिन कोई ऐसी मांग आ गई, जो पूरी नहीं हुई तो मारे जाएंगे। इस पर पांडाल में मौजूद लोगों की हंसी छूट पड़ी।

जिसके लिए भी कहा, उसे चुनाव जितवा दिया

कृषि मंत्री ने कहा- सिकराय क्षेत्र की जनता की मुझ पर बड़ी कृपा रही है। जिस-जिसके लिए कहा, उसे ही चुनाव जितवा दिया। विक्रम बंशीवाल के लिए कहा तो इन्हें चुनाव जिता दिया। एक बार ममता भूपेश चक्कर में फंस गई थी तो उसे जितवाया।

आजकल रिश्तों में बहुत गड़बड़ हो रही है

किरोड़ीलाल ने कहा- एक समय था जब गांव में पंच-पटेलों, बुजुर्गों और बहन-बेटियों की इज्जत रहती थी। आज बहुत गड़बड़ हो रही है कि गांव का लड़का ही, गांव की बहन-बेटी को लेकर भगाकर ले जा रहा है। बेटा बाप को पीट रहा है। पत्नी पति को मार रही है, लेकिन ये सब पवित्र रिश्ते हैं। आए दिन अखबारों में पढ़ते हैं, उसे तो यहां बताने में शर्म आएगी।

कृषि मंत्री ने कहा- संस्कृति का पतन होने के कारण ऐसा हो रहा है। गांवों में सम्मान खत्म हो रहा है। हमें हमारी संस्कृति को जीवित रखना होगा। चाहे बड़े से बड़ा काम ले लो, लेकिन हम सबको मिलकर संस्कृति बचाने के लिए काम करना होगा। जब तक गांवों में सुधार नहीं आएगा, तब तक धार्मिक कार्यक्रम करने का कोई औचित्य नहीं है। यदि समाज में गलत कार्य रुक जाएंगे तो सुधार अपने आप आ जाएगा।

E-Paper 2025