कुरुक्षेत्र में पुलिस एनकाउंटर में 2 बदमाशों को गोली लगी:तीसरे ने सरेंडर किया; बड़ी वारदात की फिराक में आए; पंजाब-करनाल के रहने वाले

हरियाणा के कुरुक्षेत्र में दिल्ली-चंडीगढ़ नेशनल हाईवे-44 पर उमरी और समाना बाहू गांव के बीच देर रात CIA-1 की टीम और 3 बदमाशों के बीच जबरदस्त मुठभेड़ हुई। पुलिस कार्रवाई में 2 बदमाशों के टांग में गोली लगी, जबकि तीसरे ने खुद सरेंडर कर दिया गया। घायल बदमाश पंजाब के कपूरथला के रहने वाले हैं।

जानकारी के अनुसार, CIA-1 टीम की देर रात करीब 12 बजे हाईवे पर गश्त कर रही थी। इसी दौरान टीम को सूचना मिली कि उमरी से थोड़ा आगे 3 बदमाश बाइक पर किसी वारदात को अंजाम देने के करनाल से कुरुक्षेत्र की तरफ आ रहे हैं। सूचना पर टीम मौके पर पहुंच गई और उनकी घेराबंदी कर निगरानी शुरू कर दी।

बदमाशों ने की फायरिंग

पुलिस के अनुसार, जैसे ही टीम ने बाइक पर 3 युवकों को देखकर उनको रोकने की कोशिश की तो खुद को घिरा देखकर बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने तुरंत जवाबी कार्रवाई की, जिसमें 2 बदमाश सुनील कुमार और अमोश की टांग में गोली लग गई। उसके बाद टीम ने तीसरे बदमाश शिवम निवासी घरौंडा (करनाल) को घेरकर दबोच लिया।

बदमाशों से हथियार बरामद

पुलिस ने दोनों घायल बदमाशों को इलाज के LNJP अस्पताल में भर्ती करवाया है, जबकि तीसरे से पूछताछ चल रही है। शुरुआती जांच में सामने आया है कि तीनों कुरुक्षेत्र में किसी हत्या की वारदात को अंजाम देने आए थे। पुलिस इनके नेटवर्क को खंगाल रही है।

2 देसी पिस्टल और कट्‌टे बरामद

CIA-1 के इंचार्ज सुरेंद्र कुमार ने बताया कि उनके कब्जे से बाइक, 2 देसी पिस्टल 32 बोर और 2 देसी कट्‌टे 315 बोर के बरामद हुए। इसके अलावा 14 कारतूस 32 बोर और 2 कारतूस 315 बोर के बरामद हुए। अभी घायल बदमाशों का इलाज चल रहा है। पुलिस उनकी जानकारी जुटा रही है।

E-Paper 2025