गणतंत्र दिवस पर आज शेयर बाजार बंद:BSE और NSE में ट्रेडिंग नहीं होगी; कमोडिटी और करेंसी मार्केट में भी छुट्टी

देश आज यानी 26 जनवरी (सोमवार) को 77वां गणतंत्र दिवस मना रहा है। इस राष्ट्रीय अवकाश के मौके पर आज भारतीय शेयर बाजार में कोई कामकाज नहीं होगा। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) दोनों ही पूरे दिन के लिए बंद रहेंगे। इक्विटी सेगमेंट के साथ-साथ डेरिवेटिव और SLB सेगमेंट में भी छुट्टी रहेगी। अब बाजार कल यानी मंगलवार (27 जनवरी) को खुलेगा।

शेयर बाजार के साथ-साथ देश का सबसे बड़ा कमोडिटी एक्सचेंज ‘MCX’ भी आज बंद रहेगा। MCX पर सुबह और शाम, दोनों ही सत्रों (मॉर्निंग और इवनिंग सेशन) में ट्रेडिंग नहीं होगी। आमतौर पर कुछ छुट्टियों पर शाम का सत्र खुला रहता है, लेकिन गणतंत्र दिवस के मौके पर पूरे दिन के लिए ट्रेडिंग स्थगित रखी गई है।

करेंसी और डेट मार्केट में भी कारोबार नहीं होगा

करेंसी डेरिवेटिव्स सेगमेंट और इलेक्ट्रॉनिक डेट प्रॉमिसरी नोट्स (EDP) मार्केट में भी आज कोई हलचल नहीं होगी। आरबीआई (RBI) के कैलेंडर के मुताबिक, आज बैंकिंग सेक्टर में भी नेशनल हॉलिडे है, जिसके कारण इंटरबैंक कॉल मनी मार्केट और फॉरेक्स मार्केट में भी कामकाज बंद रहेगा।

गणतंत्र दिवस साल की पहली बड़ी छुट्टी है। इसके बाद आने वाले महीनों में होली (03 मार्च) और गुड फ्राइडे (3 अप्रैल) जैसे मौकों पर भी शेयर बाजार में ट्रेडिंग बंद रहेगी। निवेशकों को सलाह दी जाती है कि वे अपने पोर्टफोलियो और पेंडिंग ऑर्डर्स को इन छुट्टियों के कैलेंडर के हिसाब से ही मैनेज करें।

मंगलवार को बाजार की नजर इन फैक्टर्स पर रहेगी

जब मंगलवार को बाजार खुलेगा, तो निवेशकों की नजर रिलायंस इंडस्ट्रीज, अडाणी ग्रुप के शेयरों और हाल ही में आए तिमाही नतीजों (Q3 Results) पर रहेगी। इसके अलावा ग्लोबल मार्केट के संकेत और क्रूड ऑयल की कीमतें भी बाजार की दिशा तय करेंगी। बजट सत्र के नजदीक होने के कारण भी बाजार में अगले हफ्ते उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है।

गुरुवार को बाजार में रही थी गिरावट

इससे पहले शेयर मार्केट में शुक्रवार यानी 23 जनवरी को गिरावट रही थी। सेंसेक्स 770 अंक की गिरावट के साथ 81,538 पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी में भी करीब 241 अंक की गिरावट रही, ये 25,048 पर बंद हुआ था।

E-Paper 2025