गुरुग्राम में सहकारी बैंक की राठीवास ब्रांच में तैनात कैशियर द्वारा 14.82 लाख रुपए के गबन करने का मामला सामने आया है। सबूत मिटाने के लिए CCTV का डिजिटल वीडियो रिकॉर्डर (DVR) चुराने पहुंचा तो पड़ोसियों के सीसीटीवी में कैद हो गया। क्राइम ब्रांच ने आरोपी कैशियर को अरेस्ट कर लिया है। आरोपी की पहचान रेवाड़ी के रहने वाले 27 वर्षीय अमन कुमार के रूप में हुई है।
जानकारी अनुसार, अमन कुमार वह इसी साल मई से बैंक की राठीवास शाखा में कैशियर के पद पर तैनात था और ज्वाइनिंग के बाद तिजोरी की चाबी उसके पास भी रहती थी। उसने डुप्लीकेट चाबी की मदद से अलग अलग दिनों में कैश चुराया था। ताजा मामला सोमवार को सामने आया।
मैनेजर को मुख्य गेट का ताला टूटा मिला
दरअसल सोमवार को दो दिन की छुट्टी के बाद जब बैंक अधिकारी ब्रांच में पहुंचे तो मुख्य द्वार का ताला टूटा मिला। तिजोरी की जांच करने पर 14.82 लाख रुपए गायब पाए गए। हालांकि तिजोरी पर किसी तरह का नुकसान नहीं था, जिससे अंदरूनी साजिश का शक हुआ। बैंक प्रबंधक महावीर सिंह ने तुरंत पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी और बिलासपुर थाने में चोरी का मामला दर्ज किया गया।
पोल खुलने के डर से डीवीआर चुराया
जांच से जुड़े अधिकारियों ने बताया कि अमन कुमार लंबे समय से तिजोरी से चोरी-छिपे नकदी निकाल रहा था। शुक्रवार को उसने करीब 6 लाख रुपए गबन कर लिया। अपनी पोल खुलने के डर से शनिवार देर रात वह अपने एक साथी के साथ बैंक पहुंचा। दोनों मुख्य द्वार का ताला तोड़कर अंदर घुसे और सभी CCTV कैमरों की फुटेज वाला DVR चुरा ली।
चोरी के लिए डुप्लीकेट चाबी का इस्तेमाल
जांचकर्ताओं का कहना है कि तिजोरी को बिना नुकसान पहुंचाए खोलने के लिए डुप्लीकेट चाबी का इस्तेमाल किया गया, क्योंकि लॉकर की चाबियां केवल प्रबंधक महावीर सिंह और कैशियर अमन कुमार के पास थीं। DVR चोरी होने से संदेह और गहरा गया कि इसमें कोई इनसाइडर शामिल है।
आसपास के सीसीटी खंगालने पर शक हुआ
पीआरओ संदीप ने बताया कि बैंक के बाहर ग्रामीणों के निजी CCTV कैमरे लगे थे। उनकी फुटेज खंगालने पर कुमार और उसके साथी को बैंक में घुसते और DVR लेकर भागते देखा गया। इससे मामला साफ हो गया और पूछताछ के बाद क्राइम ब्रांच ने उसे शाखा से गिरफ्तार कर लिया।
पूछताछ में कैशियर ने कबूल किया कि वह गबन में लिप्त था और पकड़े जाने के डर से DVR चुराने की योजना बनाई। इससे उसका अपराध उजागर हो गया। पुलिस ने आरोपी को रिमांड पर लिया है। उसके रेवाड़ी स्थित घर से 6 लाख रुपए बरामद किए गए हैं। बाकी राशि और चोरी गया DVR बरामद करने के प्रयास जारी हैं। उसके साथी को भी जल्द पकड़ा जाएगा।