छठ पर घर लौट रहे यात्रियों से मिले रवि किशन:गोरखपुर स्टेशन पर पूछा- कइसन बा व्यवस्था? जवाव मिला- एक नंबर!

लोक आस्था के महापर्व छठ पर घर लौट रहे यात्रियों की सुविधाओं का जायजा लेने रविवार को सांसद रवि किशन शुक्ला गोरखपुर जंक्शन पहुंचे। उन्होंने स्टेशन परिसर और पैसेंजर होल्डिंग एरिया का निरीक्षण कर यात्रियों से बातचीत की।

निरीक्षण के दौरान जब सांसद ने एक यात्री से मुस्कराकर पूछा- “कइसन बा व्यवस्था?” तो यात्री ने तुरंत जवाब दिया- “एक नंबर!” यह सुनकर स्टेशन पर मौजूद लोग भी मुस्करा उठे।

छठ गीतों से सजा स्टेशन

सांसद ने स्टेशन पर बज रहे छठ गीतों की तारीफ की और कहा कि इससे यात्रियों को घर जैसा माहौल मिल रहा है। उन्होंने कहा-रेल प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा के लिए शानदार इंतज़ाम किए हैं, जिससे लोगों को त्योहार पर कोई दिक्कत न हो।

भीड़ के बीच बेहतर इंतज़ाम

गोरखपुर जंक्शन पर यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए रेलवे ने करीब 2,500 वर्ग मीटर क्षेत्र में पाँच पैसेंजर होल्डिंग एरिया बनाए हैं। यहाँ यात्रियों के बैठने, आराम करने और खानपान की पूरी व्यवस्था है।

निरीक्षण के दौरान सांसद ने इन होल्डिंग एरियाज में लगी सुविधाओं को भी बारीकी से देखा। यहां पंखे, कूलर, ट्रेन डिस्प्ले बोर्ड, शुद्ध पेयजल, सहायता बूथ, मोबाइल यूटीएस (बिना लाइन में टिकट सेवा), प्राथमिक चिकित्सा, मोबाइल चार्जिंग पॉइंट और खानपान स्टॉल लगाए गए हैं।

भीड़ प्रबंधन की विशेष तैयारी

मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि छठ पर्व पर यात्रियों की सुरक्षा और भीड़ प्रबंधन के लिए रेलवे ने विशेष इंतजाम किए हैं। शनिवार को ही स्टेशन पर लगभग दो लाख यात्रियों का आवागमन हुआ था।

निरीक्षण के दौरान जेडआरयूसीसी सदस्य पवन दूबे, सांसद के निजी सचिव शिवम द्विवेदी, स्टेशन निदेशक रतनदीप गुप्ता समेत कई रेल अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।

E-Paper 2025