इंदौर में ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेट टीम की सदस्यों से छेड़छाड़ के मामले में जांच तेज हो गई है। पुलिस ने खिलाड़ियों को लेकर एयरपोर्ट से होटल और ग्राउंड तक की सुरक्षा व्यवस्था की विस्तृत रिपोर्ट मध्य प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (एमपीसीए) मैनेजमेंट से मांगी है।
दूसरी तरफ, पुलिस कमिश्नर लेवल की जांच में यह भी सामने आया है कि खिलाड़ियों की सुरक्षा में चूक पहली बार नहीं हुई है। इससे पहले 21-22 अक्टूबर को दक्षिण अफ्रीका की एक खिलाड़ी कैब से शहर के एक मॉल में शॉपिंग के लिए गई थी, उस समय भी उसके साथ कोई पुलिसकर्मी नहीं था। इसी तरह, न्यूजीलैंड टीम की दो महिला खिलाड़ी कुछ दिन पहले पब और रेस्टोरेंट में पार्टी करने गई थीं, तब भी पुलिस सुरक्षा मौजूद नहीं थी।
जांच में यह बात भी सामने आई है कि पर्याप्त महिला सुरक्षा बल होने के बावजूद विदेशी खिलाड़ियों की सिक्योरिटी में उन्हें नहीं लगाया गया था।
आरोपी पर रासुका लगाने की तैयारी
एडिशनल डीसीपी राजेश दंडौतिया ने बताया कि मामले की जांच डीसीपी स्तर के अधिकारी को सौंपी गई है। महिला क्रिकेटरों से छेड़छाड़ के आरोपी अकील पर रासुका (राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम) की कार्रवाई की जा सकती है।
उन्होंने बताया कि पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया है कि उसने पहले ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी को ‘हाय’ कहा। फिर सेल्फी लेने को कहा। उसे लगा कि कोई नहीं देख रहा, इसलिए उसने महिला खिलाड़ी को छूने की कोशिश की और मौके से भाग गया।
एएसपी स्तर के अधिकारी कर रहे थे मॉनिटरिंग
विदेशी खिलाड़ियों की सुरक्षा में चूक तब हुई, जब सभी टीमों के होटल के बाहर सुरक्षा टीमें तैनात की गई थीं और एएसपी स्तर के अधिकारी इसकी मॉनिटरिंग कर रहे थे। नियमों के अनुसार, कोई भी खिलाड़ी टीम मैनेजमेंट को जानकारी दिए बिना बाहर नहीं जा सकता।
सूत्रों के मुताबिक, टीमों की सुरक्षा का जिम्मा विजय नगर टीआई चंद्रकांता पटेल सहित इंटेलिजेंस और विभागीय दो दर्जन पुलिस अफसर संभाल रहे थे।
मैनेजमेंट को बताकर घूमने गई थीं क्रिकेटर
ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेटर अपने मैनेजमेंट को बताकर ही शहर में घूमने गई थीं। ऑस्ट्रेलियाई महिला सुरक्षा मैनेजर ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने बताया है कि खिलाड़ियों ने उन्हें कैफे जाने की सूचना दी थी। मैनेजर ने बीसीसीआई को यह मैसेज किया था। इसके बाद भी सुरक्षा में चूक हो गई।
ऑस्ट्रेलियन टीम ने सभी ट्वीट डिलीट किए
उधर, ऑस्ट्रेलियन महिला क्रिकेट टीम ने अपने एक्स हैंडल पर घटना से जुड़े सभी ट्वीट डिलीट कर दिए हैं। टीम ने पोस्ट किया- हमने अपने खिलाड़ियों से जुड़ी उस भयावह घटना के बारे में अपने सभी ट्वीट हटा दिए हैं। उनके साथ जो हुआ, उसके बारे में हमारी भावनाएं नहीं बदली हैं, लेकिन हम अपने प्लेटफॉर्म को अपशब्दों और स्त्री द्वेषी टिप्पणियों का जरिया नहीं बनने दे सकते।
वहीं, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) ने एक बयान जारी करते हुए कहा, “CA पुष्टि कर सकता है कि ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम की दो सदस्यों के पास एक मोटरसाइकिल सवार आया और उन्हें अनुचित तरीके से छुआ। इसके बारे में टीम के सुरक्षा दल द्वारा इंदौर पुलिस को बताया गया है और अब वे इसकी जांच कर रहे हैं।
जब यह टूर्नामेंट शुरू हो रहा था, तब मध्य प्रदेश पुलिस ने BCCI और MPCA के साथ मिलकर एक सुरक्षा प्रोटोकॉल तय किया था। हम यह भी जांच कर रहे हैं कि इस सुरक्षा प्रोटोकॉल में कहां चूक हुई।
विजयवर्गीय की सलाह- लोकल प्रशासन को बताकर जाएं खिलाड़ी
मामला सामने आने के बाद मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने खिलाड़ियों को सलाह दी है। उन्होंने रविवार को कहा- खिलाड़ी अपना स्थान छोड़ें तो हमारी सिक्योरिटी या लोकल एडमिनिस्ट्रेशन को बताकर निकलें। कोई भी खिलाड़ी कहीं भी जाता है तो जैसे हम लोग भी बाहर जाते हैं, कम से कम एक लोकल आदमी को तो बताते ही हैं।
मेरा ख्याल है कि खिलाड़ियों को भी इससे ध्यान में आएगा कि भविष्य में हम कभी अपना स्थान छोड़ें तो हमारी सिक्योरिटी या लोकल एडमिनिस्ट्रेशन को बताकर निकलें। क्योंकि, क्रिकेट खिलाड़ी का बड़ा क्रेज है।
बोले- मैंने फुटबॉल खिलाड़ियों के कपड़े फटते देखे हैं
कैलाश विजयवर्गीय ने कहा- क्रिकेट ऐसा खेल है, जैसे इंग्लैंड के अंदर फुटबॉल का खेल है। मैंने फुटबॉल खिलाड़ियों के कपड़े फटते हुए देखे हैं। हम जिस होटल में रुके थे, वो वहां कॉफी पी रहा था, वहां अचानक इतने सारे नौजवान आ गए, कोई ऑटोग्राफ ले रहा था, एक लड़की ने मेरे सामने उसको चूम लिया। उसके कपड़े फट गए। इंग्लैंड के बडे़ फेमस फुटबॉल खिलाड़ी का मैं नाम भूल रहा हूं।
कभी-कभी खिलाड़ियों को भी अपनी लोकप्रियता का एहसास नहीं होता। खिलाड़ी बहुत लोकप्रिय होते हैं, इसलिए वो भी ध्यान रखें, जब भी कभी घूमने जाएं। ये घटना हो गई, ये हमारे सबक के लिए भी है और खिलाड़ियों के सबक के लिए भी है।
कांग्रेस नेता अरुण यादव ने कहा- ये घिनौना बयान
मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के बयान पर पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस नेता अरुण यादव ने कहा- मैं समझता हूं कि यह बहुत ही घिनौना बयान है। मुझे उनसे ये अपेक्षा नहीं थी। मैं तो उन्हें भाजपा का बहुत सुलझा हुआ नेता मानता हूं। आपका जो स्टेटमेंट आया है, वो तो मैं बयां भी नहीं करना चाहता हूं।
यादव ने कहा- आप जिम्मेदार नेता हो, आपका शासन-प्रशासन है। जिन्होंने कानून व्यवस्था ठीक नहीं रखी, उन अधिकारियों को सस्पेंड करिए। चीफ मिनिस्टर, होम मिनिस्टर आप खुद ही हैं। आप कार्रवाई करिए, ये क्या स्टेटमेंट है? इससे पूरा देश शर्मसार हो रहा है।