आदित्य धर की फिल्म ‘धुरंधर’ रिलीज के बाद से ही सुर्खियों में बनी हुई है। फिल्म के हर एक पहलू पर लोग बात कर रहे हैं।
फिल्म की स्टारकास्ट और उनकी एक्टिंग को काफी सराहना मिली है। खासकर के फिल्म में निगेटिव किरदार निभा रहे हैं अक्षय खन्ना की एक्टिंग को।
धुरंधर की कास्टिंग करने वाले फेमस कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा ने अपने हालिया इंटरव्यू में अक्षय खन्ना और फिल्म की सफलता पर उनके रिएक्शन के बारे में बताया है।
मिस मालिनी को दिए इंटरव्यू में मुकेश ने अक्षय को उनके परफॉर्मेंस के लिए जमकर सराहा। उन्होंने कहा- ‘अक्षय खन्ना एक ऐसे अभिनेता हैं, उनकी एक्टिंग इतनी खास है कि वो कभी भी नकल की हुई नहीं लगती।
वो जो कुछ भी करते हैं उसमें अपना अनोखा अंदाज होता है और इतनी कुशलता से करते हैं कि आप उनसे प्यार करने से खुद को रोक नहीं पाते।’
इसके अलावा मुकेश ने खुलासा किया कि फिल्म की सफलता के बाद उन्होंने अक्षय से बात की। मुकेश कहते हैं- ‘आज सुबह मैं उनसे बात कर रहा था और उन्हें इससे बिल्कुल भी फर्क नहीं पड़ा। उन्होंने बस इतना कहा कि हां, मजा आया।’
मुकेश आगे कहते हैं- ‘उन्हें पता है कि वे अपने काम में कितना प्यार और लगन लगाते हैं। जब मैं कुछ मौकों पर सेट पर था, तब मुझे उनके एक्टिंग प्रोसेस का एहसास हुआ।
वे अपने ही अंदाज में रहते हैं। अपने औरा को बहुत सावधानी से संभालते हैं, अपने सीन्स को कई बार पढ़ते हैं और पूरी तरह से तैयार रहते हैं। मुझे लगता है कि यही जादू उनके काम में झलकता है।’
धुरंधर में अक्षय के किरदार की बात करें तो उन्होंने फिल्म में गैंगस्टर रहमान डकैत का किरदार निभाया है। धुरंधर 5 दिसंबर को वर्ल्ड वाइड रिलीज हुई थी।
रिलीज के बाद से ही हर तरफ उनकी एक्टिंग की चर्चा हो रही है। इस वक्त सोशल मीडिया पर हर तरफ सिर्फ उनके रील वायरल हो रहे हैं।
ऑडियंस का ये तक कहना है कि उन्होंने अपनी एक्टिंग से फिल्म के हीरो रणवीर सिंह से सारी लाइमलाइट चुरा ली है।