नारनौल के कोरियावास में बने महर्षि च्यवन मेडिकल कॉलेज में MBBS प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों ने सुविधाओं के अभाव में हंगामा कर दिया। हंगामा के दौरान कॉलेज के विद्यार्थियों ने नारेबाजी की। नारेबाजी करने के बाद विद्यार्थी कॉलेज चले गए। हालांकि इस बारे में बाद में कोई भी छात्र बोलने को तैयार नहीं हुआ।
गांव कोरियावास में इस बार मेडिकल कॉलेज की शुरुआत हुई है। पहली बार यहां पर 100 सीटों पर MBBS का दाखिला किया गया है। मगर यहां पर प्रोफेसरों और अन्य स्टाफ का अभाव बना हुआ है। जिसके कारण यहां पर पढ़ाई के लिए आए स्टूडेंट को काफी परेशानी हो रही है।
दोपहर बाद किया हंगामा
इसी परेशानी को लेकर आज दोपहर बाद कॉलेज में पढ़ने वाले स्टूडेंट ने कॉलेज के गेट नंबर 4 के बाहर एकत्र होकर हंगामा किया। स्टूडेंट ने कॉलेज के बाहर गेट पर खड़े होकर नारेबाजी की। नारेबाजी करने वाले स्टूडेंट का कहना था कि उन्होंने यहां कॉलेज में इस बार दाखिला लिया है, मगर यहां पर पर्याप्त स्टाफ नहीं है। जिसके कारण उनको काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
नहीं हो रही सही पढ़ाई
उन्होंने बताया कि कॉलेज में पर्याप्त स्टाफ नहीं होने के कारण पढ़ाई सही प्रकार से नहीं हो रही। इससे उनको काफी परेशानी हो रही है। उन्होंने यहां पर इसलिए दाखिला लिया था कि नया कॉलेज है अच्छी पढ़ाई होगी, मगर यहां पर स्टाफ नहीं होने के कारण काफी दिक्कत हो रही है।