नूंह में स्टेज प्रोग्राम में जमकर चले लाठी-डंडे:दीवार कूदकर भागी महिला डांसर; इंडियन आइडल विजेता सलमान अली रहे शामिल

हरियाणा के नूंह जिले के एक बार फिर स्टेज प्रोग्राम के दौरान बवाल हो गया। जहां एक युवक को लाठी डंडों से जमकर पीटा गया। कार्यक्रम में जहां मेवात की मशहूर डांसर असमीना ने भाग लिया, वहीं कई अन्य महिला डांसरों ने भी ठुमके लगाए। कार्यक्रम में इंडियन आइडल सीजन 10 के विजेता रहे सलमान अली ने भी अपने सुरों से सभी का मन मोह लिया।

बाद में जब डांस प्रोग्राम के दौरान बवाल हुआ, तो महिला डांसर असमीना कार्यक्रम से दीवार पर चढ़कर भागती नजर आई। अब इस बवाल का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

डांसरों को शादी में बुलाया गया था

जानकारी के अनुसार नूंह जिले के गांव पल्ला में दो से तीन दिन पहले इलियास के लड़के की शादी हुई थी। शादी की खुशी में सोमवार की रात मेवाती महिला डांसरों को बुलाया गया था। साथ ही सुरों के सरताज इंडियन आइडल विजेता सलमान अली को भी कार्यक्रम में बुलाया गया। कार्यक्रम में जहां महिला डांसरों ने मेवाती गानों पर जमकर ठुमके लगाए, वहीं सलमान अली ने भी अपने सुरों की छटा बिखेरी।

युवक की स्टेज पर जमकर धुनाई

सलमान अली ने पहली बार मेवात में मेवाती गाना गया। जिस पर उनके फैन तालियां बजाने लगे और जमकर हुल्लड़बाजी की। कार्यक्रम के दौरान अचानक स्टेज पर एक युवक द्वारा महिला डांसरों के साथ अश्लील हरकत करने की बात सामने आई। जिस पर लोगों ने उक्त युवक की स्टेज पर ही लाठी डंडों से जमकर धुनाई कर दी।

पहले भी हो चुका झगड़ा

मामला बिगड़ता देख महिला डांसर असमीना दीवार कूद कर अपनी जान बचाकर भाग की नजर आई। कार्यक्रम आयोजकों ने डांसर को भीड़ से बचा लिया। बता दे कि हाल ही में तावडू के एक गांव में स्टेज प्रोग्राम के दौरान झगड़ा हो चुका है। जिसमें महिला डांसरों को पीटा गया था। वहां से भी महिलाओं डांसरों ने भागकर अपनी जान बचाई थी।

E-Paper 2025