पंजाबी संगीत जगत से एक दुखद खबर सामने आई है। मशहूर सिंगर खान साब के पिता इकबाल मुहम्मद (70) का निधन हो गया है। पारिवारिक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, खान साब के पिता फगवाड़ा में अपने बेटे के निवास पर आए हुए थे, जहां उन्हें साइलेंट हार्ट अटैक आया और उन्होंने वहीं दम तोड़ दिया।
इसके बाद खान साब के पिता के पार्थिव शरीर को उनके गांव भंडाल दोना ले जाया गया है, जहां आज दोपहर 12 बजे नमाज-ए-जनाजा अदा की जाएगी।
उधर, 3 हफ्ते के भीतर माता परवीन बेगम और अब पिता इकबाल मुहम्मद की मौत से सिंगर और उनके परिवार में शोक की लहर है। संगीत जगत की हस्तियों और खान साब के प्रशसंकों ने इस पर गहरा दुख जताया है।
पत्नी की मौत से काफी दुखी थे खान साब के पिता
खान साब के करीबी दोस्त सरबर गुलाम सब्बा ने बताया कि खान साब के पिता इकबाल मुहम्मद कुछ समय पहले अपनी पत्नी के देहांत के बाद से काफी उदास चल रहे थे। वह पहले सऊदी अरब में नौकरी करते थे, लेकिन जब खान साहब एक सफल सिंगर बने तो उन्होंने अपने पिता को सऊदी अरब से भारत बुला लिया था। तब से वे अधिकतर समय अपने गांव पंडाल दोना और कुछ दिन फगवाड़ा में रहते थे।
सब्बा ने बताया, “खान साब ने अपने पिता से कहा था कि आपने विदेश में रहकर हमारी अच्छी परवरिश की, अब भारत में रहकर पांच वक्त की नमाज अदा करें।” लेकिन माता के देहांत की बात को उन्होंने दिल पर ले लिया और उस दिन के बाद से वे गुमसुम रहने लगे थे।
खान साब के पिता के निधन की खबर से पंजाबी संगीत और फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है। पंजाबी सिंगर फिरोज खान ने कहा, “खान साब के पिता बहुत ही मीठे स्वभाव के इंसान थे, हमेशा अल्लाह की बंदगी की बातें करते थे। अल्लाह ताला उनकी आत्मा को शांति दे।
पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री के मशहूर कलाकार मनमोहन वारिस और बूटा मोहम्मद ने भी गहरा दुख व्यक्त किया। बूटा मोहम्मद ने कहा, खान साब को ऐसा गहरा घाटा हुआ है, जिसे पूरा नहीं किया जा सकता, लेकिन हम उनके साथ हैं। मां बाप का साया सिर से उठना जहान खत्म होने के बराबर होता है।
वहीं, प्रसिद्ध सिंगर नछत्तर गिल ने शोक प्रकट करते हुए कहा कि, “उनके पिता की रूह को परमात्मा अपने चरणों में स्थान दे।”