पंजाब की सियासत बनी जुरासिक पार्क:अकाली दल ने खुद को डायनासोर बताया, कांग्रेसी बोली- अभी बच्चा है, CM बोले- वहीं रहो फिर

हाल ही में ब्लॉक समिति और जिला परिषद चुनाव नतीजों के बाद पंजाब की सियासत जुरासिक पार्क बन गई है। चुनाव नतीजों के बाद अकाली दल ने खुद को डायनासोर बताया है। इस पर कांग्रेस ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से कहा कि ये डायनासोर अभी बच्चा है।

अकाली दल के डायनासोर का पोस्टर रिलीज करने के बाद गुरुवार को CM मान ने कहा कि अगर अकाली दल 10-10 और 15-15 सीटें जीतकर खुद को बड़ा बता रहा है तो वह डायनासोर के साथ ही रहे।

सभी पार्टियां अपने-अपने सोशल मीडिया हैंडल से एक-दूसरे को घेरने का मौका नहीं छोड़ रहीं। CM भगवंत मान के बयान कि पंजाब में अकाली दल वैसे ही कभी नहीं सकता जैसे धरती पर डायनासोर। इस बयान के बाद अकाली दल ने अपने इंस्टा पर डॉयनासोर के साथ सुखबीर बादल का पोस्टर रिलीज किया और लिखा कि अकाली दल और डायनासोर दोनों आ गए हैं।

कांग्रेस ने भी अकाली दल और आप की इस पोस्टर जंग में उतरते हुए बच्चा डायनासोर दिखाया और पिन से इसकी हवा निकाल दी।

जानें पार्टियों के सोशल मीडिया हैंडल पर कैसे चल रही जंग अकाली दल ने सुखबीर को ट्राली में डायनासोर लाते दिखाया

चुनाव नतीजे आने के बाद अकाली दल ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर सुखबीर बादल का पोस्टर जारी कर लिखा कि पंजाब में 1 हजार उम्मीदवारों के पर्चे रद्द करने के बावजूद अकाली दल ने 445 सीटों पर जीत दर्ज की है। इसके साथ ही सुखबीर बादल एक ट्राली में 4 डायनासोर भी लादकर लाते दिखाई देते हैं।

इसके बैकग्राउंड में भगवंत मान का बयान लगा रखा है, जिसमें वो कह रहे हैं कि पंजाब में डायनासोर आ सकते हैं, अकाली नहीं आते। इसके अलावा एक और वीडियो जारी किया जाता है, जिसमें सुखबीर बादल डायनासोर पर बैठे दिखाए जाते हैं और CM भगवंत मान आगे-आगे भाग रहे होते हैं।

CM मान ने शेर की दहाड़ से डायनासोर को भगा दिया

अकाली दल की तरफ से चुनाव नतीजों में 445 सीटें जीतने के दावे के पोस्टर और डायनासोर के वीडियो के बाद आम आदमी पार्टी ने भी अपने सोशल मीडिया हैंडल से इसका जवाब दिया। इसके बदले सुखबीर बादल और CM भगवंत मान का एक वीडियो जारी किया। इसमें CM भगवंत मान सुखबीर बादल के डायनासोर को रोक लेते हैं और शेर की तरह दहाड़ते हैं। इससे डायनासोर दबे पांव भागने लगता है।

उलटा डायनासोर सुखबीर बादल को गिरा देता है उन पर ही हावी होता दिखाया जाता है। इस वीडियो के बाद चंडीगढ़ में एक प्रैस कॉन्फ्रेंस में CM मान कहते हैं कि अकाली दल मालवा तक सीमित होकर रह गया है। अकाली दल टुकड़ों में सीटें जीतने के बाद इनका जोड़ कर बड़ा दिखा रहा है। अगर वो इसी को डायनासोर मान रहे हैं तो रहें इसी डायनासोर के साथ।

कांग्रेस प्रैस कॉन्फ्रेंस में बच्चा डायनासोर लेकर पहुंची

अकाली दल और आम आदमी पार्टी में छिड़ी डायनासोर की जंग में कांग्रेस पार्टी भी कूद गई है। कांग्रेस पार्टी की तरफ से की गई प्रैस कॉन्फ्रेंस में उनके नेता काहलों खिलौना नुमा एक बच्चा डायनासोर लेकर पहुंचते हैं। प्रैस कॉन्फ्रेंस में इसको दिखाकर कहते हैं कि ये है अकाली दल का डॉयानासोर।

इसके बाद कहते हैं अब मैं बताता हूं कि इसका क्या हाल है। इसमें पिन मारकर कहते हैं इसकी पहली बार हवा 2017 के इलेक्शन में निकली। इसके बाद 3 बार पिन मारकर कहते हैं कि फिर 2022 में इसकी हवा निकली और अकाली दल 3 सीटों पर सीमित होकर रह गया। इसके बाद काहलों डायनासोर को बिचकाते हैं और फैंक देते हैं।

E-Paper 2025