पंजाब महिला आयोग ने सिंगर हनी सिंह-औजला को तलब किया:कहा- इनके गाने महिलाओं को ठेस पहुंचाते हैं, दोनों सिंगरों से वजह पूछी जाएगी

पंजाब महिला आयोग ने बॉलीवुड और पंजाबी गायक हनी सिंह और करण औजला के गानों को लेकर जांच शुरू की है। आयोग का कहना है कि इनके गाने महिलाओं के सम्मान को नुकसान पहुंचाते हैं। इसी वजह से आज यानी 11 अगस्त को दोनों को आयोग के सामने बुलाया गया है।

आयोग की चेयरपर्सन राज लाली गिल ने बताया कि दोनों से ऐसे गाने गाए जाने की वजह पूछी जाएगी और भविष्य में ऐसे गाने नहीं चलने दिए जाएंगे। साथ ही, उम्मीद है कि आज पुलिस की रिपोर्ट भी आ जाएगी।

आयोग की चेयरपर्सन ने खुद गाने सुने

पंजाब महिला आयोग की चेयरपर्सन राज लाली गिल ने बताया कि उन्होंने खुद सोशल मीडिया पर हनी सिंह और करण औजला के गाने सुने। इनके बाद आयोग ने इस मामले में सख्त कार्रवाई शुरू की।

आयोग ने पुलिस को लिखा है कि हनी सिंह के गाने ‘मिलेनियर’ में महिलाओं के खिलाफ आपत्तिजनक भाषा इस्तेमाल हुई है। वहीं, करण औजला के गाने ‘एमएफ गबरू’ में भी महिलाओं के लिए अनुचित शब्दों का प्रयोग हुआ है, जो पूरी तरह गलत है।

महिला आयोग ने डीजीपी को आदेश दिए हैं कि चंडीगढ़ की पंजाब पुलिस एक अधिकारी को इस मामले की जांच और कड़ी कार्रवाई के लिए निर्देश दे। पुलिस आज दोनों गायक के खिलाफ की गई कार्रवाई की रिपोर्ट भी आयोग को देगी।

पहले भी विवाद में रहे दोनों सिंगर

  • करण औजला विवाद (दिसंबर 2024)- चंडीगढ़ में उनके शो के दौरान गानों में शराब को प्रमोट करने के आरोप लगे थे। मामला हाईकोर्ट तक पहुंचा, जिसके बाद शो के दौरान पुलिस ने हस्तक्षेप कर उन्हें ऐसे गाने गाने से रोका था।
  • यो यो हनी सिंह विवाद (मार्च 2025)- 23 मार्च को शहीदी दिवस के दिन चंडीगढ़ में उनके शो को लेकर बीजेपी ने आपत्ति जताई थी। पार्टी ने प्रशासक को पत्र लिखकर कहा था कि इस दिन शहीद भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव को फांसी दी गई थी, और ऐसे कार्यक्रम युवाओं पर गलत असर डाल सकते हैं। हनी सिंह ने उस दिन ‘मैं फैन सिंह भगत सिंह’ कार्यक्रम की शुरुआत की थी।

सरकार कर सकती है एक्शन

अगर किसी भी राज्य सरकार को लगे कि किसी गायकों के गानों का समाज पर गलत असर पड़ रहा है या इससे माहौल खराब हो सकता है, तो वह उन गानों पर बैन लगा सकती है। पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला के ‘एसवाईएल’ गाने पर भी रोक लगाई गई थी। इसी तरह हरियाणा में सिंगर मासूम शर्मा के कुछ गानों को यूट्यूब से हटाया जा रहा है। इसके अलावा, पंजाबी गानों में गन कल्चर को प्रमोट करने पर भी कार्रवाई की जाती है।

E-Paper 2025