पटना के सबलपुर PHC में जलजमाव और कचरा:46 गांवों के मरीजों को परेशानी, अस्पताल परिसर तालाब जैसा; लोग बोले- डेढ़ माह से हालत बदतर

पटना से महज 15 किलोमीटर दूर फतुहा विधानसभा क्षेत्र के सबलपुर पंचायत स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (PHC) परिसर इन दिनों बदहाली का शिकार है।

बारिश का पानी जमा होने और निकासी की समुचित व्यवस्था न होने के कारण अस्पताल परिसर तालाब में तब्दील हो गया है। लगभग 46 गांवों से इलाज के लिए आने वाले मरीजों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

अस्पताल के मुख्य द्वार पर कूड़े का अंबार और जलजमाव ने स्थिति को और भी गंभीर बना दिया है, जिससे बीमारियों के फैलने का खतरा लगातार बढ़ रहा है। स्थानीय लोगों और मरीजों में अस्पताल प्रशासन और जनप्रतिनिधियों के प्रति गहरा रोष व्याप्त है।

मरीजों की दुर्दशा, स्थानीय लोगों में आक्रोश

स्थानीय निवासी शक्ति पासवान ने बताया कि यह अत्यंत दुखद है कि राजधानी से इतनी करीब होने के बावजूद हमारे सबलपुर पंचायत और फतुहा विधानसभा क्षेत्र में यह दयनीय स्थिति है। उन्होंने कहा कि आप देख सकते हैं इसकी दुर्दशा। सबसे पहले तो इसमें अगला दरवाजा से इन करते हुए आप देख सकते हैं कि सड़क किनारे कितना कूड़ा का अंबार लगा हुआ है।

कितने लोग इससे बीमारी के चपेट में आ सकते हैं और आ भी रहे हैं। शक्ति पासवान ने आरोप लगाया कि अस्पताल प्रशासन के प्रभारी पूरी तरह निष्क्रिय और सोए हुए हैं। उन्होंने बताया कि लगभग एक से डेढ़ महीने से अस्पताल का यही हाल है और कई बार आवाज उठाने के बावजूद स्थानीय जनप्रतिनिधि भी इस समस्या पर ध्यान नहीं दे रहे हैं।

प्रशासन का दावा- जल्द होगा समाधान

पटना सदर के प्रमुख प्रतिनिधि नरेश चंद्र यादव ने बताया कि यह वर्षा का पानी है और सड़क से नीचा होने के कारण पानी जमा हो जाता है। उन्होंने कहा कि हम लोग अपने स्तर से प्रयास कर रहे हैं। मोटर लगा दिया गया है ताकि इससे पानी बाहर निकाल लिया जाए, जिससे लोगों को अस्पताल आने-जाने में सहूलियत हो। उन्होंने यह भी बताया कि अस्पताल के प्रभारी भी अपने स्तर से प्रयास में लगे हुए हैं और जल्द ही पानी निकल जाएगा।

जलजमाव के बाद वैकल्पिक रास्ता तैयार किया गया

अस्पताल के प्रभारी डॉ. विमल कुमार ने भी समस्या स्वीकार करते हुए बताया कि बारिश होने पर हमेशा पानी जमा हो जाता है, जिससे मरीजों को परेशानी होती है। उन्होंने कहा कि हम लोग भी हर संभव प्रयास करते हैं और तुरंत मोटर लगाकर पानी को बाहर निकालने की कोशिश करते हैं।

बुधवार को ही मोटर लगाया गया है ताकि पानी बाहर निकाला जा सके। उन्होंने यह भी बताया कि मुख्य द्वार के रास्ते में जलजमाव के कारण एक ऑप्शनल रास्ता पीछे से तैयार किया गया है। ताकि लोगों को अस्पताल आने-जाने में दिक्कत न हो।

नई उम्मीद- सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण जल्द

प्रभारी डॉ. विमल कुमार ने एक बड़ी राहत भरी खबर भी दी। उन्होंने बताया कि वर्तमान प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में अपग्रेड किया जाएगा और इसका निर्माण कार्य बहुत जल्द शुरू होगा। उन्होंने कहा कि बरसात खत्म होने के बाद यहां काम शुरू किया जाना है। फिर यहां अस्पताल परिसर में पानी जमने की समस्या ही दूर हो जाएगी और व्यवस्थाएं भी पहले से अधिक होंगी।

E-Paper 2025