पटना बाईपास पर भिड़े दो किन्नर, फायरिंग:युवती को लगी गोली; घायल NMCH में भर्ती; पहले एक ही गुट में करते थे काम

पटना के बाईपास थाना क्षेत्र की महारानी कॉलोनी में बुधवार देर शाम दो किन्नर गुटों के बीच हुए विवाद में गोली चल गई। इस घटना में एक युवती के हाथ में गोली लगी, जिसे घायल अवस्था में नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल (NMCH) में भर्ती कराया गया है। घटना की सूचना मिलते ही बाईपास थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी।

दो किन्नरों के बीच पहले मारपीट, फिर फायरिंग

बाईपास थाना प्रभारी रंजीत कुमार ने बताया कि उन्हें दो किन्नरों के बीच आपसी विवाद और मारपीट की सूचना मिली थी। हालांकि, उन्होंने गोलीबारी की पुष्टि नहीं की, लेकिन युवती के घायल होने और अस्पताल में भर्ती कराए जाने की बात स्वीकार की।

आपसी विवाद बनी मारपीट की वजह

थाना प्रभारी के अनुसार, विवाद का कारण यह था कि दोनों किन्नर पहले एक ही समूह में काम करते थे। अलग होने के बाद उनके बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया, जिसके परिणामस्वरूप बुधवार देर शाम यह बवाल हुआ।

घायल युवती काजल कुमारी ने बताया कि, किन्नरों का उनकी बड़ी बहन से किसी बात को लेकर विवाद हो रहा था। इसी दौरान बाइक सवार दो युवक मौके पर पहुंचे और उनकी बहन पर गोली चला दी। काजल के अनुसार, गोली उनकी बहन को न लगकर उनके हाथ में लगी, जिससे वह घायल हो गईं।

E-Paper 2025