परवेज हसन का बेहतरीन हाई कैच:बांग्लादेश ने 3 कैच छोड़े, इंजर्ड हुए रऊफ, पाकिस्तान ने रन आउट का मौका गंवाया; मोमेंट्स

पाकिस्तान ने बांग्लादेश को 11 रन से सुपर-4 स्टेज का मैच हराकर लगातार दूसरे टी-20 एशिया कप के फाइनल में जगह बना ली। 28 सितंबर को अब टीम का सामना चिर प्रतिद्वंद्वी भारत से होगा। गुरुवार को दुबई में बांग्लादेश ने 3 कैच छोड़े।

तेज गेंदबाज हारिस रऊफ बॉलिंग करते हुए इंजर्ड हो गए। परवेज हसन इमोन ने बेहतरीन हाई कैच पकड़ा। वहीं पाकिस्तान ने रन आउट का आसान मौका गंवा दिया।

PAK vs BAN मैच के मोमेंट्स…

1. बांग्लादेश ने 3 कैच छोड़े

बांग्लादेश ने पाकिस्तान के खिलाफ 3 ओवर में 3 कैच छोड़ दिए। नुरुल हसन और महेदी हसन ने शाहीन अफरीदी को जीवनदान दिए। वहीं परवेज हसन इमोन ने मोहम्मद नवाज का आसान कैच छोड़ दिया।

  • 12वें ओवर की पहली गेंद रिशाद हुसैन ने फुल लेंथ गेंद फेंकी। शाहीन ने एक्स्ट्रा कवर्स की ओर शॉट खेला। नुरुल ने डाइव लगाकर कैच लेने की कोशिश की, लेकिन गेंद उनके हाथ से छूट गई।
  • 12वें ओवर की चौथी गेंद रिशाद ने बैक ऑफ लेंथ फेंकी। शाहीन ने बड़ा शॉट खेला, लेकिन गेंद लॉन्ग ऑन की ओर हवा में खड़ी हो गई। महेदी हसन ने कैच लेने की कोशिश की, लेकिन गेंद उनके हाथ से छूट गई।
  • 14वें ओवर की आखिरी गेंद तस्कीन अहमद ने ऑफ स्टंप के बाहर गुड लेंथ पर फेंकी। मोहम्मद नवाज ने आगे निकलकर शॉट खेला, लेकिन गेंद कवर्स पोजिशन पर बाउंड्री के पास खड़ी हो गई। यहां परवेज हसन इमोन कैच करने गए, लेकिन गेंद उनके हाथ से छूटकर चौके के लिए चली गई। शाहीन शाह अफरीदी को 2 जीवनदान मिले। उन्होंने 19 रन बना दिए।

2. परवेज हसन इमोन ने बेहतरीन हाई कैच पकड़ा

19वें ओवर में परवेज हसन इमोन ने बेहतरीन हाई कैच पकड़ा। ओवर की दूसरी बॉल तस्कीन अहमद ने ऑफ स्टंप के बाहर गुड लेंथ पर फेंकी। नवाज बड़ा शॉट खेलने गए, लेकिन गेंद सर्कल में कवर्स पोजिशन पर खड़ी हो गई। इमोन ने गेंद को बेहतरीन तरीके से जज किया और कैच पकड़ लिया।

3. पाकिस्तान ने रन आउट का मौका गंवाया

पाकिस्तान ने 5वें ओवर में आसान सा रन आउट का मौका गंवा दिया। ओवर की पहली गेंद शाहीन शाह अफरीदी ने बैक ऑफ लेंथ फेंकी। तौहिद हृदॉय ने पॉइंट की ओर शॉट खेला, इतने में नॉन स्ट्राइकर एंड पर सैफ हसन गेंद लेने के लिए दौड़ पड़े।

पॉइंट पोजिशन पर खड़े सईम अयूब ने डाइव लगाकर गेंद पकड़ी और नॉन-स्ट्राइकर एंड की ओर थ्रो कर दिया। गेंद स्टंप्स को नहीं लगी, इतने में सैफ क्रीज के अंदर आ गए। अगली ही गेंद पर शाहीन ने तौहिद को कैच करा दिया।

4. बॉलिंग के दौरान इंजर्ड हुए हारिस रऊफ

18वें ओवर में बॉलिंग करने के दौरान हारिस रऊफ इंजर्ड हो गए। ओवर की पहली गेंद उन्होंने गुड लेंथ पर फेंकी। इस पर रन तो नहीं बना, लेकिन गेंदबाज पिच पर गिर गए। फिजियो टीम उन्हें देखने के लिए मैदान में आई, कुछ देर ब्रेक के बाद हारिस ने बॉलिंग जारी रखी। उन्होंने ओवर की दूसरी और चौथी गेंद पर विकेट भी लिए।

5. नवाज ने 19वें ओवर में कैच छोड़ा

पाकिस्तान के मोहम्मद नवाज ने 19वें ओवर में मुस्तफिजुर रहमान का आसान कैच छोड़ दिया। ओवर की पांचवीं बॉल फहीम अशरफ ने शॉर्ट पिच फेंकी। मुस्तफिजुर ने लॉन्ग ऑन की ओर शॉट खेला, वहां मौजूद नवाज ने कैच लेने की कोशिश की, लेकिन गेंद उनके हाथ से छूट गई।

E-Paper 2025