बजरी भरे 5 ट्रैक्टर-ट्रॉलियों ने पूरे गांव में फैलाई दहशत:मकान की दीवार व गेट को मारी टक्कर, बिजली के पोल से टकराए

भीलवाड़ा जिले के सुठेपा गांव में सोमवार को अवैध बजरी से भरी 5 ट्रैक्टर-ट्रॉलियों ने पूरे गांव में दहशत फैलाई। इस दौरान इन ट्रैक्टर-ट्रॉलियों ने तेज स्पीड में बिजली के खंभे को टक्कर मारी। एक मकान की दीवार और गेट को तोड़ दिया। टक्कर से हुए धमाके की आवाज सुनकर ग्रामीण इकट्ठा हुए तो इन ट्रैक्टर-ट्रॉलियों को मौके पर ही छोड़कर ड्राइवर भाग छूटे। लोगों की सूचना के बाद पुलिस गांव में पहुंची और बजरी से भरे पांचों ट्रैक्टर-ट्रॉलियों को जब्त किया।

संकड़ी गलियों में फंस गए ट्रैक्टर-ट्रॉली

मामला भीलवाड़ा के बड़लियास थाना क्षेत्र के सूठेपा गांव का है। जहां सोमवार की सुबह गांव से अवैध बजरी से भरे तेज स्पीड में 5 ट्रैक्टर-ट्रॉली गलियों में फंस गए। इन्हें निकालने और स्पीड के चक्कर में ट्रैक्टर ड्राइवर ने बिजली के पोल तोड़ दिए। एक घर की दीवार को टक्कर मार दी और एक मकान के गेट तोड़ दिए।

ग्रामीणों को देख भाग छूटे ड्राइवर

हादसे और धमाके की आवाज सुन बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर इकट्ठा हो गए। जिन्हें देखकर ड्राइवर ट्रैक्टर छोड़कर भाग निकले। सूचना मिलने पर बड़लियास थाना पुलिस मौके पहुंची और पांचों ट्रैक्टरों को कब्जे में लिया।

बजरी भरकर चित्तौड़ की ओर जा रहे थे

बताया जा रहा है कि ये ट्रैक्टर बड़लियास से बजरी भर के चित्तौड़ जिले के कड़ा क्षेत्र की ओर जा रहे थे। इसी दौरान तेज स्पीड और जल्दबाजी में गांव की तंग गलियों में फंस गए। घटना के बाद ग्रामीणों ने लचर पुलिस व्यवस्था विरोध किया।

दिन रात गांव से निकलते-कोई रोकने वाला नहीं

ग्रामीणों का कहना है कि बेलगाम बजरी माफिया रात दिन गांव से तेज स्पीड से ट्रैक्टर-ट्रॉलियां निकालते हैं। जिनसे उन्हें जान का खतरा बना रहता है, गांव की गली-मोहल्ले में बच्चे बूढ़े सभी निकलते हैं। इन पर रोक नहीं लगी तो किसी दिन बड़ा हादसा हो सकता है।

E-Paper 2025