बीकानेर में बस की टक्कर से युवक की मौत:अंबेडकर सर्किल पर राहगीर को कुचला, फिर बस भगा ले गया ड्राइवर

बीकानेर के अंबेडकर चौराहे पर गुरुवार रात एक बस ने राहगीर युवक को कुचल दिया, उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद मौके पर रुकने के बजाय ड्राइवर बस को पीबीएम अस्पताल की ओर भगा ले गया।

पुलिस अब तक बस की पहचान नहीं कर पाई है। मृतक का शव पीबीएम अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखा गया है, जहां पहचान होने के बाद पोस्टमॉर्टम किया जाएगा।

बस के पीछे वाले पहिये के नीचे आया युवक

गुरुवार की रात एक बस ड्राइवर ने लापरवाही दिखाते हुए युवक को कुचल दिया। युवक उसकी बस के पीछे वाले पहिये के नीचे आ गया। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। शव भी बुरी तरह कुचल गया। घटना के बाद मौके पर रुकने के बजाय बस ड्राइवर पीबीएम अस्पताल की ओर तेजी से निकल गया। गनीमत रही कि इसके बाद कोई बस की चपेट में नहीं आया। अब सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस बस का पता लगा रही है कि ये कौन सी बस थी।

हादसे के बाद 1 किमी लंबा जाम लगा

घटना के बाद अंबेडकर सर्किल पर जाम लग गया। बड़ी संख्या में वाहनों के एक जगह खड़े होने से करीब एक किलोमीटर लंबा जाम लगा। जानकारी मिलते ही सदर थानाधिकारी दिगपाल सिंह और कोटगेट थानाधिकारी विश्वजीत सिंह मौके पर पर पहुंचे। ट्रेफिक पुलिस भी मौके पर आई, जिसके बाद रास्ता फिर से खुलवाया गया। आज मृतक की पहचान होने पर उसका पोस्टमॉर्टम पीबीएम अस्पताल की मॉर्च्युरी में किया जाएगा।

E-Paper 2025