बोर्ड एग्जाम से पहले 4394 लेक्चरर के तबादले:शिक्षा विभाग ने छुट्‌टी के दिन दो बार में जारी की ट्रांसफर लिस्ट

राजस्थान बोर्ड परीक्षा के एक महीने पहले 4394 स्कूल लेक्चरर के ट्रांसफर कर दिए। शिक्षा विभाग की ओर से शनिवार को छुट्‌टी के दिन दो बार लिस्ट जारी की। सुबह 7.45 बजे पहली लिस्ट में 1644 हिंदी लेक्चरर की ट्रांसफर लिस्ट जारी की गई।

इसके बाद 10 बजे अन्य सब्जेक्ट के 2,750 लेक्चरर की ट्रांसफर लिस्ट जारी की गई। अभी और ट्रांसफर लिस्ट आ सकती है। इससे पहले माध्यमिक शिक्षा निदेशालय ने चार सौ से अधिक प्रिंसिपल के तबादले किए थे।

विभागीय सूत्रों के अनुसार हिंदी के बाद अन्य विषयों के लेक्चरर की भी बड़ी ट्रांसफर लिस्ट जारी की जा सकती है। यदि ऐसा होता है तो बोर्ड परीक्षा से ठीक पहले स्कूलों में पढ़ाई प्रभावित होगी। नए स्थानों पर शिक्षक समय पर जॉइन नहीं कर पाए तो छात्रों की तैयारी अधूरी रह सकती है।

12 फरवरी से शुरू हो रहे हैं बोर्ड एग्जाम

माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं 12 फरवरी से शुरू हो रही है। इस बार परीक्षाएं मार्च के बजाय फरवरी में करवाई जा रही है, लेकिन इसके बावजूद पाठ्यक्रम में किसी तरह की कटौती नहीं की गई है। ऐसे में पहले से समय की कमी झेल रहे स्टूडेंट्स पर तबादलों का असर पड़ेगा।

सर्दी में भी छुट्टी नहीं, फिर भी कम उपस्थिति

सर्दी के मौसम को देखते हुए भी 10वीं और 12वीं के स्टूडेंट्स की छुट्टी नहीं की गई है। इसके बावजूद कई स्कूलों में उपस्थिति कम बनी हुई है। ऐसे समय में लेक्चरर के तबादले होने से छात्रों की बोर्ड परीक्षा तैयारी पर सीधा असर पड़ेगा।

तीन अलग-अलग लिस्ट में हुए थे प्रिंसिपल ट्रांसफर

माध्यमिक शिक्षा निदेशालय ने बोर्ड परीक्षाओं से ठीक पहले प्रदेशभर में 400 से अधिक प्रिंसिपल के तबादले किए थे। ये तबादले एक साथ नहीं, बल्कि तीन अलग-अलग ट्रांसफर लिस्ट जारी कर किए गए थे, जिससे कई स्कूलों में लगातार प्रशासनिक अस्थिरता बनी रही।

परीक्षा ड्यूटी के प्रबंधन पर भी पड़ेगा असर

बोर्ड परीक्षाओं के दौरान परीक्षा केंद्रों पर लेक्चरर की ड्यूटी लगाई जाती है। बड़ी संख्या में तबादलों के चलते परीक्षा ड्यूटी का कार्य करना भी विभाग के लिए चुनौती बन सकता है। शिक्षा विभाग के इस फैसले से स्कूलों में असमंजस की स्थिति बनी हुई है और पेरेंट्स में भी चिंता का माहौल है।

E-Paper 2025