ब्राजील के रियो डि जेनेरियो में पुलिस ने ड्रग माफिया के खिलाफ अब तक का सबसे बड़ा ऑपरेशन चलाया है। इसमें कम से कम 64 लोग मारे गए, जिनमें 4 पुलिसकर्मी भी शामिल हैं। यह कार्रवाई कुख्यात गैंग ‘रेड कमांड’ के खिलाफ की गई।
करीब 2500 सुरक्षाकर्मियों ने रियो डि जेनेरियो के उत्तरी इलाकों अलेमाओ और पेनहा में मंगलवार सुबह (भारतीय समयानुसार मंगलवार रात) इस कार्रवाई को अंजाम दिया।
यह जॉइंट ऑपरेशन सिविल और मिलिट्री पुलिस ने मिलकर चलाया। इसके लिए एक साल से जांच और प्लानिंग चल रही थी
जैसे ही पुलिस की टीमें आगे बढ़ीं, रेड कमांड गैंग के सदस्यों ने फायरिंग शुरू कर दी। अधिकारियों के मुताबिक, गैंग ने सड़कों पर जलते हुए बैरिकेड्स लगाए और ड्रोन से बम गिराए, ताकि पुलिस को रोका जा सके। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भारी हथियारों का इस्तेमाल किया।
पुलिस ने 80 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया
पुलिस ने दिनभर चली मुठभेड़ में 80 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया। कार्रवाई से आसपास रहने वाले करीब तीन लाख लोगों में दहशत फैल गई। लोग इसे ‘वॉर जोन’ जैसा माहौल बता रहे हैं।
कई आम नागरिक भी गोलीबारी में घायल हुए, जबकि कई सड़कें अभी भी बंद हैं। इलाके में रहने वालों ने बताया कि गोलियों और धमाकों की आवाजें पूरे दिन गूंजती रहीं और लोग घरों से बाहर नहीं निकल पाए।
ब्राजील सरकार के मुताबिक, इस इलाके को रेड कमांड का मुख्य ठिकाना माना जाता है। यह गिरोह लंबे समय से ड्रग तस्करी, हथियारों की सप्लाई और तटीय रूट्स पर कब्जे के लिए जाना जाता है।
पुलिस ने बताया कि इस ऑपरेशन में 200 किलो से ज्यादा ड्रग्स, कई राइफलें और दूसरे हथियार बरामद किए गए हैं।
क्लाइमेट समिट से पहले कार्रवाई की गई
यह कार्रवाई ऐसे समय में हुई है जब अगले कुछ दिनों में रियो में संयुक्त राष्ट्र के जलवायु कार्यक्रमों से जुड़े कई अंतरराष्ट्रीय आयोजन होने वाले हैं।
रियो अगले हफ्ते C40 मेयर समिट और प्रिंस विलियम के अर्थशॉट प्राइज की मेजबानी करेगा। इसमें कई अंतरराष्ट्रीय हस्तियां शामिल होने वाली हैं। यह आयोजन नवंबर में अमेजन शहर बेलें में होने वाली UN की COP30 क्लाइमेट समिट की तैयारियों का हिस्सा है।