भारत-पाकिस्तान बॉर्डर पर जाएंगे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह:दो दिन राजस्थान के दौरे पर रहेंगे, लोंगेवाला में जवानों से करेंगे बातचीत

रक्षा मंत्री दो दिन जैसलमेर से सटे भारत-पाकिस्तान बॉर्डर पर रहेंगे। तय कार्यक्रम के अनुसार 23 अक्टूबर काे वे जैसलमेर पहुंचेंगे।

दरअसल, 23 से 25 तीन दिन तक आर्मी कमांडर्स कॉन्फ्रेंस जैसलमेर में होने जा रही है। इसमें हिस्सा लेने के लिए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी पहुंचेंगे। इस कॉन्फ्रेंस में वे सेना के अधिकारियों के साथ देश की सुरक्षा व्यवस्था और सैन्य तैयारियों को लेकर चर्चा करेंगे।

बताया जा रहा है कि इस दौरान वे लोंगेवाला में जवानों से भी बातचीत करेंगे। तीन दिन चलने वाली इस कॉन्फ्रेंस में देश की सीमाओं की मौजूदा स्थिति, तकनीकी बदलावों और आने वाले वर्षों में सैन्य क्षमताओं को मजबूत करने के मुद्दों पर विचार किया जाएगा।

“सुधारों के वर्ष” पर फोकस

इस बार की कॉन्फ्रेंस को सेना ने “Year of Reforms” (सुधारों का वर्ष) का हिस्सा बताया है। इस दौरान सेना नेतृत्व नए ढांचे, तकनीकी सुधारों, और आधुनिक युद्ध की तैयारियों पर चर्चा करेगा। लक्ष्य यह है कि सेना को अधिक टेक्नोलॉजी-ड्रिवन और फ्यूचर रेडी फोर्स बनाया जाए।

शौर्य पार्क और कैक्टस पार्क का होगा उद्घाटन

अपने दौरे के दौरान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह जैसलमेर के आर्मी वॉर म्यूजियम पहुंचेंगे। यहां वे – “शौर्य पार्क” और “कैक्टस पार्क” – का उद्घाटन करेंगे। इन स्थलों में भारतीय सेना के इतिहास, युद्धों और वीर जवानों की गाथाएं प्रदर्शित की गई हैं। इसके अलावा शाम को एक नया लाइट एंड साउंड शो भी शुरू किया जाएगा, जो पर्यटकों और स्थानीय लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बनेगा।

लोंगेवाला में श्रद्धांजलि और बातचीत

दौरे के दूसरे दिन रक्षा मंत्री सीमा क्षेत्र लोंगेवाला जाएंगे। यहीं 1971 के भारत-पाक युद्ध में भारतीय सेना ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की थी। राजनाथ सिंह यहाँ शहीदों को श्रद्धांजलि देंगे और तैनात जवानों से संवाद करेंगे। सेना की नई ऑपरेशनल क्षमताओं और उपकरणों का प्रदर्शन भी किया जाएगा।

जैसलमेर में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी

रक्षा मंत्री की यात्रा को लेकर जैसलमेर प्रशासन और सेना ने मिलकर तैयारियां शुरू कर दी हैं। एयरपोर्ट से लेकर कॉन्फ्रेंस स्थल तक सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। शहर में ट्रैफिक रूट भी अस्थायी रूप से बदले जा सकते हैं।

मिली जानकारी के अनुसार, कॉन्फ्रेंस के दौरान सेना के कई शीर्ष अधिकारी जैसलमेर में रहेंगे। इस वजह से होटल और आर्मी गेस्ट हाउस पहले से बुक किए जा चुके हैं।

जैसलमेर सीमावर्ती जिला होने के कारण यह दौरा रणनीतिक रूप से बेहद अहम माना जा रहा है। रक्षा विशेषज्ञों का कहना है कि यह कॉन्फ्रेंस आने वाले वर्षों में सेना की दिशा और रणनीति तय करेगी।

क्या है लोंगेवाला, जिस पर बन चुकी है बॉर्डर मूवी

1971 के जिस युद्ध में पाकिस्तान के दो टुकड़े हुए, उसकी शुरुआत बांग्लादेश से पहले राजस्थान बॉर्डर से हुई थी।

पाकिस्तान ने राजस्थान सीमा से हमला किया और उसे लोंगेवाला में बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा था। पाकिस्तान के 2000 सैनिकों के सामने हमारे 120 जवानों ने जमकर मुकाबला किया। एयरफोर्स के 4 हंटर विमानों ने पाकिस्तान के 45 चाइनीज टैंक ब्लास्ट कर दिए थे।

इस लड़ाई पर एयर मार्शल भरत कुमार ने ‘एपिक बैटल ऑफ लोंगेवाला’ लिखी है। उन्होंने हमले के वक्त लोंगेवाला बॉर्डर पर पोस्टेड धर्मवीर सिंह से बातचीत में पूरी कहानी को जीवंत कर दिया। इसी लोंगेवाला की लड़ाई पर बॉलीवुड में फिल्म बनी, जिसका नाम था ‘बॉर्डर’।

E-Paper 2025