झांसी में पूर्व प्रधान की गर्लफ्रेंड की हत्या के मामले में तीसरे आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गुरुवार रात मुठभेड़ में पैर में गोली लगने से आरोपी घायल हो गया। इलाज के लिए उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आरोपी प्रदीप उर्फ दीपक अहिरवार पर 25 हजार रुपए का इनाम था।
प्रदीप ने अपनी प्रेमिका को सात टुकड़ों में काटकर मार डाला था। मामले में पुलिस दो आरोपियों पूर्व प्रधान (प्रेमी) और उसके भतीजे को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है।
13 अगस्त को कुएं में मिली लाश
13 अगस्त को टोड़ी फतेहपुर थाना क्षेत्र के किशोरपुरा गांव में रहने वाला विनोद पटेल अपने खेत पर गया था। उसके खेत में बने कुएं से तेज बदबू आ रही थी। विनोद ने कुएं में झांककर देखा, तो पानी में दो बोरियां तैर रही थीं। उसने तुरंत पुलिस और गांववालों को इस बारे में बताया। पुलिस ने लोगों की मदद से दोनों बोरियों को कुएं से बाहर निकलवाया। एक बोरी में महिला का गर्दन से लेकर कमर तक का हिस्सा था। जबकि, दूसरी बोरी में कमर से लेकर जांघ तक का हिस्सा भरा था।
इस ब्लाइंड मर्डर के खुलासे के लिए झांसी एसएसपी बीबीजीटीएस मूर्ति ने पुलिस की 18 टीमें बनाई थीं। जब पुलिस ने छानबीन की तो पता चला कि कई भाग में कटा मिला शव तोड़ी फतेहपुर की रहने वाली रचना यादव का है।
रचना के भाई को कॉल कर दी थी मर्डर की जानकारी
रचना के भाई ने भी इस बात की पुष्टि कर बताया था कि पूर्व प्रधान संजय पटेल ने उसे फोन कर कहा था कि तेरी बहन की मैंने हत्या कर दी है। इसके बाद पुलिस संजय पटेल को गिरफ्तार कर हत्या में उसके साथ शामिल भतीजे संदीप पटेल को भी धर दबोचा। लेकिन उसका तीसरा साथी प्रदीप उर्फ दीपक अहिरवार फरार हो गया था।
शादी से बचने के लिए किया था प्रेमिका का मर्डर
एसएसपी ने ब्लाइंड मर्डर का खुलासा कर बताया था कि महिला की हत्या पूर्व प्रधान ने इसलिए कि क्योंकि रचना उस पर शादी करने का दवाब डाल रही थी। इसी से बचने के लिए संजय पटेल ने उसकी गला घोंटकर हत्या की, फिर भतीजे और दीपक ने उसके साथ मिलकर रचना यादव के शरीर को सात भाग में काटकर कुएं में फेंक दिया था। लेकिन, इसमें महिला के पैर, हाथ और सिर नहीं मिले थे। तमाम तफ्तीश के बाद रचना का सिर और हाथ पैर भी नदी और कुएं से बरामद हो गए।
25 हजार का इनामिया था प्रदीप
पुलिस ने पूर्व प्रधान संजय पटेल और उसके संदीप पटेल को गिरफ्तार कर लिया था। वहीं, प्रदीप उर्फ दीपक अहिरवार फरार था। पुलिस ने 25 हजार का इनाम घोषित किया था। पुलिस प्रदीप की तलाश कर रही थी। गुरुवार रात सूचना मिली कि प्रदीप थाना फतेहपुर में है।
सूचना मिलते ही स्वाट टीम, तोड़ी फतेहपुर पुलिस और सर्विलान्स ने यहां ग्राम दुनारा पेट्रोल पंप के पास वाहन चेकिंग शुरू कर दी। इसी दौरान बिना नंबर प्लेट की बाइक पर सवार वांछित हत्यारोपी प्रदीप ने पुलिस से बचने के लिए भागने का प्रयास किया। पुलिस ने घेराबंदी की तो उसने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने पैर में गोली मारी, जिससे वह घायल हो गया।
इसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया है। आरोपी के पास से 315 बोर का तमंचा, कारतूस, बिना नंबर प्लेट वाली बाइक और दो मोबाइल फोन बरामद किए हैं।