महेंद्रगढ़ में बसंत पंचमी पर सभी स्कूलों की छुट्‌टी:अवहेलना करने पर होगी कार्रवाई, खंड शिक्षा अधिकारी ने जारी किया आदेश

महेंद्रगढ़ में सभी सरकारी व प्राइवेट स्कूलों में 23 जनवरी शुक्रवार को सर छोटू राम जयंती एवं बसंत पंचमी के उपलक्ष्य में छुट्‌टी रहेगी। इस संबंध में खंड शिक्षा अधिकारी, नारनौल ने सभी स्कूल प्राचार्यों व मुखियाओं को निर्देश जारी किए हैं।

खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा जारी आदेश में स्पष्ट किया गया है कि उक्त तिथि को किसी भी स्थिति में स्कूल में शैक्षणिक या गैर-शैक्षणिक गतिविधियों के लिए विद्यार्थियों को नहीं बुलाया जाएगा। आदेश में यह भी उल्लेख किया गया है कि पूर्व में यह देखने में आया है कि कुछ स्कूल राजपत्रित, स्थानीय, द्वितीय शनिवार या अन्य घोषित अवकाशों के दौरान पढ़ाई के अतिरिक्त अन्य गतिविधियों के नाम पर विद्यार्थियों को स्कूल बुलाते हैं, जो कि नियमों के विरुद्ध है।

आदेशों की न हो अवहेलना

खंड शिक्षा अधिकारी ने सभी स्कूल मुखियाओं को चेतावनी दी है कि यदि किसी स्कूल द्वारा आदेशों की अवहेलना की गई तो संबंधित स्कूल का मामला उच्च अधिकारियों को भेजा जाएगा, जिसके परिणामस्वरूप विभागीय एवं प्रशासनिक कार्रवाई की जाएगी। ऐसी स्थिति में संबंधित स्कूल मुखिया स्वयं जिम्मेदार होंगे।

क्लस्टर हैड की जिम्मेवारी

इस आदेश की एक प्रति जिला शिक्षा अधिकारी, नारनौल एवं जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी, नारनौल को सूचनार्थ एवं आवश्यक कार्रवाई के लिए प्रेषित की गई है। इसके साथ ही सभी क्लस्टर हेड को भी निर्देश दिए गए हैं कि वे अपने-अपने क्लस्टर के अंतर्गत आने वाले सभी राजकीय व अराजकीय विद्यालयों में 23 जनवरी 2026 को राजपत्रित अवकाश सुनिश्चित कराएं।

क्लस्टर हैड्स को यह भी आदेशित किया गया है कि यदि किसी स्कूल द्वारा छुट्‌टी संबंधी आदेशों की अवहेलना की जाती है तो उसके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की संस्तुति करते हुए रिपोर्ट खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय को प्रस्तुत करें।

E-Paper 2025