मुख्यमंत्री आज पीएचक्यू में करेंगे डीजी-आईजी कांफ्रेंस:कानून व्यवस्था और पुलिसिंग पर होगा संवाद, नवाचारों और पुलिसिंग में बदलाव पर प्रजेंटेशन

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज (गुरुवार) पुलिस मुख्यालय (पीएचक्यू) में आयोजित डीजी–आईजी कॉन्फ्रेंस में शामिल होंगे। डिसेमिनेशन ऑफ आउटकम्स विषय पर आयोजित इस स्टेट लेवल कॉन्फ्रेंस में मुख्यमंत्री प्रदेश की कानून व्यवस्था, पुलिसिंग में किए जा रहे नवाचारों और भविष्य की रणनीतियों को लेकर वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के साथ संवाद करेंगे।

कॉन्फ्रेंस के दौरान पुलिस द्वारा किए गए रिसर्च और नवाचारों की जानकारी प्रेजेंटेशन के माध्यम से दी जाएगी। इसमें प्रदेश की कानून व्यवस्था को मजबूत करने, क्राइम कंट्रोल, सोशल पुलिसिंग और बेहतर सुशासन के लिए फील्ड स्तर पर अपनाए जा रहे और प्रस्तावित उपायों पर विशेष फोकस रहेगा।

सरकार की प्राथमिकताएं बताएंगे सीएम

मुख्यमंत्री डॉ. यादव अधिकारियों को कानून व्यवस्था को लेकर सरकार की प्राथमिकताओं से भी अवगत कराएंगे। साथ ही बालाघाट, डिंडोरी और मंडला जिलों में नक्सलवाद के खात्मे के बाद वहां के लोगों की जीवनशैली में आए बदलाव और आगे की कार्ययोजना पर भी चर्चा करेंगे।

गौरतलब है कि राज्य सरकार ने फील्ड में पदस्थ अधिकारियों को नियमित फील्ड विजिट करने और थानों में आने वाले नागरिकों की शिकायतों को संवेदनशीलता और सह्रदयता से सुनने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री इस विषय पर भी अधिकारियों के साथ विस्तार से चर्चा करेंगे। बैठक में डीजीपी कैलाश मकवाणा सहित सभी डीजी, एडीजी और आईजी स्तर के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौजूद रहेंगे।

E-Paper 2025