पीएम नरेंद्र मोदी आज पश्चिम बंगाल और असम के दो दिन के दौरे पर जाएंगे। इससे पहले उन्होंने बंगाल की ममता सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने X पर लिखा- पश्चिम बंगाल के लोगों को केंद्र सरकार की कई स्कीमों का फायदा मिल रहा है, लेकिन वे तृणमूल कांग्रेस के कुशासन से परेशान हैं।
PM ने लिखा है कि बंगाल में तृणमूल की जनता से लूटपाट और डराने-धमकाने की सारी हदें पार हो गई हैं। इसलिए आज BJP ही लोगों की एकमात्र उम्मीद है।
मोदी बंगाल में 3,200 करोड़ रुपए और असम में 15,600 करोड़ रुपए के प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन-शिलान्यास करेंगे। इसके बाद शाम को गुवाहाटी पहुंचेंगे।
अब जानिए वे प्रोजेक्ट्स जिनका आज उद्घाटन है…
- मोदी सुबह 11:15 बजे पश्चिम बंगाल के नादिया जिले के राणाघाट में पहुंचेंगे। यहां वे नेशनल हाईवे-34 के बराजागुली–कृष्णनगर सेक्शन के 66.7 किलोमीटर लंबे फोर-लेन कार्य का उद्घाटन करेंगे। यहां वे एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे।
- उत्तर 24 परगना में NH-34 के बरासात–बराजागुली सेक्शन के 17.6 किमी लंबी फोर-लेन की आधारशिला रखेंगे। इससे कोलकाता–सिलीगुड़ी के बीच कनेक्टिविटी बढ़ेगी और सड़क से सफर का समय 2 घंटे कम हो जाएगा।
- PM असम के गोपीनाथ बोरदोलोई इंटरनेशनल एयरपोर्ट की नई टर्मिनल बिल्डिंग का उद्घाटन करेंगे। यह देश का पहला प्रकृति-थीम वाला एयरपोर्ट टर्मिनल है, जिसकी थीम बांस पर आधारित है।
TMC का मोदी को जवाब-
TMC ने मोदी के आरोपों पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा है कि प्रधानमंत्री के बयान सही हैं कि बंगाल परेशान है, लेकिन इसकी वजह केंद्र सरकार है। केंद्र ने 2017-18 से 2023-24 के बीच बंगाल से GST और डायरेक्ट टैक्स के रूप में 6.5 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा वसूले, लेकिन राज्य का करीब 2 लाख करोड़ रुपए अब भी रोक रखा है।
एक और पोस्ट में TMC ने लिखा है केंद्र सरकार बार-बार बंगाल की संस्कृति, आध्यात्मिक और ऐतिहासिक पहचान का अपमान कर रही है। लोगों को अपनी मातृभाषा बोलने पर बांग्लादेशी कहा जा रहा है, हिरासत में लिया जा रहा है और कुछ मामलों में गलत तरीके से देश से बाहर भी भेजा जा रहा है।