मोहाली में कैब ड्राइवर ने की युवती से बदसलूकी:गाड़ी में बिठाते ही लगाए अश्लील गाने, रोका तो सुनसान जगह छोड़ा, पेशे से आर्किटेक्ट

मोहाली से चंडीगढ़ जा रही महिला आर्किटेक्ट से एक कैब ड्राइवर द्वारा बदसलूकी की गई है। युवती को कार में बिठाते ही कैब ड्राइवर ने अश्लील गाने चलाएं, जब उसे रोका तो वह बहसबाजी करने लगा। इसके बाद लड़की ने अपने पेरेंट्स को वीडियो कॉल की तो आरोपी उसे सुनसान एयरपोर्ट रोड पर उतारकर फरार हो गया।

युवती के परिजनों ने इस मामले में मोहाली पुलिस को शिकायत दी है। वहीं, आज पेरेंट्स मोहाली पुलिस के एसएसपी से मुलाकात करेंगे। लड़की के परिजनों का कहना है कि इस मामले में उचित कार्रवाई होनी चाहिए। ताकि दोबारा इस तरह लोगों को परेशान न होना पड़े।

युवती के परिजनों की तरफ से दी गई शिकायत के चार प्वाइंट

1. मोहाली से जाना था चंडीगढ़

युवती के पिता की तरफ से इस संबंध में मोहाली पुलिस को लिखित शिकायत दी गई है। इसमें उन्होंने कहा है कि उनकी बेटी मोहाली के इंडस्ट्रियल एरिया आठ में आर्किटेक्ट की ट्रेनिंग ले रही है। उसे मोहाली से अपने चंडीगढ़ घर आना था। उस समय उसने ऊबर से कार बुक की थी।

2. कार में बैठते ही लगाए अश्लील गाने

सोमवार को काम खत्म करने के बाद शाम छह बजे उसने ऑनलाइन राइड बुक की। जो कार कंपनी की तरफ से भेजी गई, उसका ड्राइवर बलदीप था। बलदीप ने उसे कार में बिठा लिया। लड़की अकेली थी। दफ्तर से थोड़ा आगे चलने पर उसने अश्लील गाने लगा दिए।

3. वीडियो कॉल की तो आधे रास्ते छोड़ फरार

पेरेंट्स ने बताया कि युवती ने जब उससे गाने बंद करने को कहा तो वह नहीं रुका। इसके बाद लड़की ने अपने परिजनों को फोन लगाया। लड़की के पेरेंट्स को उस समय कोई उपाय तो सूझा नहीं, इसके बाद उन्होंने उसे कहा कि वीडियो कॉल करे। जैसे ही लड़की अपने पेरेंट्स से वीडियो कॉल करने लगी, तभी ड्राइवर उसे बीच रास्ते में सुनसान एयरपोर्ट रोड पर छोड़कर भाग गया।

4. पुलिस को जाली नंबर का संदेह

लड़की की तरफ से गाड़ी का नंबर व अन्य सारी चीजें नोट कर ली गई हैं। पता चला है कि पुलिस जांच कर रही है। जो गाड़ी का नंबर है, वह पुलिस को फर्जी होने का संदेह है। पुलिस की तरफ से अब इस मामले में सारे इलाके में लगे कैमरे चेक किए जा रहे हैं। हालांकि सूत्रों से पता चला है कि जो नंबर गाड़ी पर लगा था, वह बठिंडा में खड़ी है।

डीसी से बोले लोग महिला कैब ड्राइवर हो तैनात

चंडीगढ़ में दो दिन पहले हुई रेसिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन की मीटिंग में यह मुद्दा उठ चुका है। लोगों ने कहा कि यहां पर वर्किंग वूमेन ज्यादा है। रात के समय जो ऑनलाइन कैब चलती है, उनमें महिला ड्राइवर नियुक्त की जानी चाहिए। क्योंकि पुरुष ड्राइवर कई बार गलत व्यवहार करते है। उनके पास इस तरह के मामले आते है।

डीएसपी बोले-उबर कंपनी से मांगी डिटेल

मोहाली के डीएसपी सिटी एक पृथ्वी सिंह चहल ने बताया कि हमारे पास शिकायत आई है। उबर कंपनी की कैब थी। हमने उबर कंपनी को मेल कर ड्राइवर व गाड़ी के बारे में जानकारी मांगी है। वहीं, पुलिस अपने स्तर पर जांच कर रही है। आरोपी के खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा। किसी को भी नियम तोड़ने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

E-Paper 2025