मोहाली में फोर्टिस अस्पताल के नजदीक पार्किंग में कारों को आग लगी है। यह थाना फेज-आठ के सामने का मामला है। सारी कारे थाने की केस प्रॉपर्टीज बताई जा रही है। मौके पर फायर बिग्रेड पहुंच गई है। कुछ गाड़ियां भी चपेट में आ गई है। आग लगने की अभी तक वजह साफ नहीं हो पाई है।
कारों में हुए धमाके, लोगों में मची दहशत
लोगों के मुताबिक, जैसे ही गाड़ियों में आग लगी, उस समय बड़े जोर से धमाके हुए। इससे लोगों में दहशत मच गई। यह इलाका फोर्टिस अस्पताल, पुडा भवन, पंचायत भवन और पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड जैसी इमारतों के पास है। आग तेजी से फैल रही थी और इस दौरान 10 से 12 गाड़ियां जल गईं। मौके पर तुरंत फायर ब्रिगेड की चार से पांच गाड़ियां पहुंच गईं। आग की सूचना मिलते ही फोर्टिस अस्पताल का स्टाफ भी मौके पर पहुंच गया। उनका कहना था कि उनकी गाड़ियों को बचा लिया गया।