यूपी में 4543 दरोगा भर्ती के लिए आवेदन शुरू:11 सितंबर ऑनलाइन अप्लाई करने की आखिरी डेट; ऐज लिमिट में 3 साल की छूट मिलेगी

यूपी में 4,243 पदों पर सब इंस्पेक्टर भर्ती प्रक्रिया शुरू हो गई है। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने मंगलवार को नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। आज से ही भर्ती प्रक्रिया के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू हो गए हैं। आवेदन करने और फीस जमा करने की आखिरी तारीख 11 सितंबर है।

भर्ती बोर्ड के अध्यक्ष और DG एसबी शिरडकर के अनुसार, सब इंस्पेक्टर के कुल 4,534 पदों पर भर्ती होगी। इनमें आरक्षी नागरिक पुलिस के 4,242, प्लाटून कमांडर पीएसी के 135, प्लाटून कमांडर विशेष सुरक्षा बल के 60 और लखनऊ, बदायूं व गोरखपुर महिला पीएसी वाहिनियों के लिए 106 महिला प्लाटून कमांडर के पद शामिल हैं।

11 सितंबर तक कर सकेंगे आवेदन

DG ने बताया, भर्ती प्रक्रिया की पूरी जानकारी और आवेदन पत्र भरने का लिंक बोर्ड की वेबसाइट पर उपलब्ध करा दिया गया है। ऑनलाइन आवेदन व आवेदन शुल्क जमा करने की तिथि 12 अगस्त से 11 सितंबर तक निर्धारित की गई है। जबकि जमा किए गए शुल्क के समायोजन की अंतिम तिथि 13 सितंबर निर्धारित की गई है।

SI भर्ती ऐज लिमिट में 3 साल छूट

प्रदेश सरकार ने सब-इंस्पेक्टर और समकक्ष पदों पर भर्ती के लिए एज लिमिट में 3 साल छूट देने की घोषणा की है। इसके चलते पुलिस भर्ती के लिए ओवरऐज हो चुके लगभग 5 लाख युवाओं को राहत मिलेगी। ये छूट चयन वर्ष 2020-21 से 2024-25 तक 4543 रिक्त पदों पर सीधी भर्ती के लिए दी जाएगी।

DG ने भी कहा, दरोगा भर्ती में केवल इस बार निर्धारित आयु सीमा में सभी अभ्यर्थियों को तीन वर्ष की छूट दी जाएगी। ऐज लिमिट में छूट का फैसला कोरोना काल होने और कई सालों से सब इंस्पेक्टर की भर्ती न निकलने के मद्देनजर लिया गया है। अभ्यर्थियों को आवेदन करने से पहले अपना वन टाइम रजिस्ट्रेशन (OTR) कराना होगा।

3.50 लाख लोगों ने किया रजिस्ट्रेशन

31 जुलाई से शुरू हुए वन टाइम रजिस्ट्रेशन में अभी तक 3.50 लाख आवेदन हो चुके हैं। पुलिस भर्ती के लिए यह अनिवार्य है। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट https://uppbpb.gov.in/ पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

चयन प्रक्रिया में चार चरण शामिल हैं। इसमें लिखित परीक्षा, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन, शारीरिक माप परीक्षण और शारीरिक दक्षता परीक्षण। अभ्यर्थियों को आधार कार्ड, फोटो, फिंगरप्रिंट और आईरिस स्कैन के साथ ई-KYC पूरा करना होगा। लिखित परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों का शारीरिक परीक्षण और मेडिकल जांच के बाद अंतिम चयन होगा।

E-Paper 2025