राजा के भाई ने कहा-अभी फॉरेंसिक रिपोर्ट नहीं आई:बताया-सोनम ने राज को या राज ने सोनम को उकसाया, 26 को दोबारा होंगे बयान

इंदौर के बहुचर्चित राजा रघुवंशी हत्याकांड मामले में राजा के भाई विपिन के 11 नवंबर को कोर्ट में बयान दर्ज किए गए हैं। हालांकि पूरे बयान नहीं होने से विपिन को 26 नवंबर को फिर बयान के लिए बुलाया है।

राजा के भाई विपिन ने बातचीत में बताया कि जब वे शिलांग में कोर्ट में बयान देने गए थे। तब उनके करीब दो घंटे तक बयान हुए। शिलांग में ही उन्हें ये जानकारी मिली है कि राजा की हत्या के मामले में अभी फॉरेंसिक रिपोर्ट नहीं आई हैं। उन्होंने बताया कि चार्जशीट देखी जिसमें उन्हें ये पता चला कि फॉरेंसिक रिपोर्ट अभी आई नहीं है। बहुत से चीजें अभी सामने नहीं आई हैं। इसलिए ज्यादा कुछ कह नहीं सकता। विपिन ने कहा कि उन्हें भी राजा की फॉरेंसिंक रिपोर्ट आने का इंतजार है। उसमें कई बातों की जानकारी उन्हें मिल सकेंगी।

दोनों में से किसी ने उकसाया

विपिन ने बताया कि सोनम ने उनके परिवार के साथ विश्वासघात किया है। इसी महीने जब वे दोबारा शिलांग जाएंगे तो वहां पर वे राजा की हत्या के मोटिव के बारे में पता लगाएंगे। हालांकि उन्हें लगता है कि राज और सोनम की पहले से मेल मुलाकात थी। सोनम की राजा से शादी हुई, लेकिन दोनों एक दूसरे को भूल नहीं पा रहे होंगे, इसलिए सोनम ने राज को या राज ने सोनम को राजा की हत्या के लिए उकसाया होगा। विपिन ने कहा था कि राज-सोनम ने हवस के लिए राजा को मारा डाला होगा। यहीं मर्डर का मोटिव हो सकता है। विपिन ने ये भी कहां कि उन्हें चार्जशीट की कॉपी नहीं मिली है।

26 नवंबर को दोबारा होंगे बयान

विपिन के 11 नवंबर को पूरे बयान दर्ज नहीं हो सके थे। गुरुवार को राजा के लिए घर में पूजन-हवन रखा गया था। इसके साथ ही उन्होंने 12 नवंबर की वापस आने की फ्लाइट की टिकिट भी बुक करा ली थी। जिसके चलते उन्हें 26 नवंबर को वापस शिलांग में कोर्ट में बयान देने के लिए बुलवाया है। साथ ही कोर्ट ने चार से पांच दिन का समय निकालकर आने के लिए कहा है।

E-Paper 2025