लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और रायबरेली के सांसद राहुल गांधी सोमवार से अपने संसदीय क्षेत्र में दो दिवसीय दौरे पर पहुंच रहे हैं। चुनाव जीतने के बाद यह उनका ऐसा पहला दौरा है, जिसमें वे गांव-गांव जाकर जनता के बीच बैठकर उनकी समस्याएं सुनेंगे।
खासतौर पर किसानों और मनरेगा मजदूरों के साथ चौपाल लगाकर सीधा संवाद करेंगे। यह दौरा इसलिए भी अहम है क्योंकि पंचायत चुनाव नजदीक हैं और मनरेगा योजना पर केंद्र की नई नीति को लेकर कांग्रेस जोर-शोर से विरोध कर रही है।
सोमवार शाम राहुल गांधी लखनऊ एयरपोर्ट से सड़क मार्ग से रवाना होंगे और रात 9:15 बजे भुएमऊ गेस्ट हाउस पहुंचेंगे। यहां रात्रि विश्राम करेंगे। दौरे को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। दिल्ली से CRPF की टीम ने सभी कार्यक्रम स्थलों का जायजा लिया है।
ये है पूरा कार्यक्रम–
- 20 जनवरी सुबह 9:00 से 10:00 बजे तक: भुएमऊ गेस्ट हाउस में पार्टी पदाधिकारियों, प्रतिनिधियों और कार्यकर्ताओं से मुलाकात और गुफ्तगू। यहां पंचायत चुनाव की तैयारियां, SIR (संभावित विशेष गहन पुनरीक्षण) और अन्य मुद्दों पर चर्चा हो सकती है।
- सुबह 11:15 से 11:30 बजे: गेस्ट हाउस में ही सांसद निधि (MPLADS) के कार्यों का उद्घाटन।
- दोपहर 11:45 से 12:00 बजे: आईटीआई कॉलोनी स्थित राजीव गांधी स्टेडियम में रायबरेली प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ। राहुल गांधी यहां मैच का उद्घाटन करेंगे।
- दोपहर 12:15 से 12:30 बजे: पालिकाध्यक्ष शत्रोहन सोनकर के घर पर मुलाकात।
- दोपहर 1:45 से 2:45 बजे: रोहनिया ब्लॉक के उमरन गांव में मनरेगा मजदूरों के साथ खास चौपाल। यहां वे मनरेगा योजना की रक्षा और मजदूरों की समस्याओं पर बात करेंगे। कांग्रेस की ‘मनरेगा बचाओ’ मुहिम के तहत यह कार्यक्रम काफी अहम माना जा रहा है।
- रात में: भुएमऊ गेस्ट हाउस में रात्रि विश्राम।
- बुधवार सुबह 8:10 बजे: दिल्ली के लिए प्रस्थान।
मानहानि मामले में सुल्तानपुर की एमपी–एमएलए कोर्ट में सुनवाई
राहुल गांधी से जुड़े मानहानि के एक मामले में सोमवार को सुल्तानपुर की MP/MLA कोर्ट में सुनवाई भी है। यह सुनवाई कर्नाटक विधानसभा चुनाव के दौरान केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को ‘हत्यारा’ कहने से जुड़े मानहानि मामले से जुड़ा केस है।
वादी विजय मिश्रा के वकील संतोष पांडेय के अनुसार, पिछली सुनवाई में गवाह रामचंद्र दुबे से बचाव पक्ष की ओर से जिरह पूरी कर ली गई थी। इसके बाद जस्टिस शुभम वर्मा ने 6 जनवरी को तारीख तय करते हुए राहुल गांधी को 19 जनवरी को CrPC की धारा 313 के तहत व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होकर बयान दर्ज कराने का आदेश दिया था। 2018 से चल रहे इस मुकदमे में इस मामले में अंतिम बार 26 जुलाई 2024 को राहुल गांधी कोर्ट में पेश हुए थे।
राहुल के खिलाफ यह मामला 7 साल पहले कर्नाटक में अमित शाह के खिलाफ की गई कथित अपमानजनक टिप्पणी से जुड़ा है। राहुल ने 2018 में कर्नाटक चुनाव के दौरान कहा था कि जो पार्टी ईमानदारी की बात करती है, उसका अध्यक्ष हत्या का आरोपी है। इसके बाद सुल्तानपुर के भाजपा नेता विजय मिश्र ने 4 अगस्त, 2018 को राहुल के खिलाफ मानहानि का केस दायर किया था।