लखनऊ के मेधावियों का CAT में शानदार प्रदर्शन:4 स्टूडेंट्स ने 99 से ज्यादा परसेंटाइल स्कोर किया, अदिति पांडेय रहीं टॉप स्कोरर

IIM जैसे देश के दिग्गज प्रबंधन संस्थानों में दाखिले के लिए आयोजित कॉमन एडमिशन टेस्ट (कैट- 25) के रिजल्ट्स में लखनऊ के मेधावियों ने शानदार प्रदर्शन किया है। इनमें कई ऐसे रहे है कि जो 99 से ज्यादा परसेंटाइल स्कोर हासिल करने में कामयाब रहे।

लखनऊ में टॉप स्कोरर अदिति पांडेय रहीं। उन्होंने 99.63 परसेंटाइल अर्जित किया। नेशनल पीजी कॉलेज से पढ़ाई कर रहे राजहंस तिवारी को 99.33 परसेंटाइल स्कोर मिला। बीबीडी के स्टूडेंट किंशुक मखीजा को 99.37 परसेंटाइल मिला। लखनऊ विश्वविद्यालय के छात्र रोहित अग्रवाल ने 98.90 और आयुष कटियार ने 97.48 परसेंटाइल हासिल किया। नेशनल पीजी कॉलेज के आदर्श सिंह ने 96.36 परसेंटाइल के साथ सफलता हासिल की।

इस साल CAT एग्जाम 30 नवंबर को हुआ था। IIM कोझिकोड, केरल के द्वारा इस बार की परीक्षा का आयोजन किया गया था। परीक्षा में शामिल हुए अभ्यर्थी अपना स्कोरकार्ड वेबसाइट iimcat.ac.in पर देख सकते हैं।

रेगुलर स्टडी पर था फोकस

99.63 परसेंटाइल स्कोर हासिल करने वाली अदिति पांडेय कहती हैं कि पिता पियूष पांडेय ने हमेशा लगन से पढ़ाई करने के लिए प्रेरित किया था। वह कोल इंडिया में अधिकारी थे। उनका सपना था कि मैं IIM अहमदाबाद से एमबीए करूं। मां स्मिता पांडेय कैंट स्थित केंद्रीय विद्यालय में शिक्षिका हैं। रेगुलर स्टडी से आसानी से इस एग्जाम को क्रैक किया जा सकता है।

मॉक टेस्ट से बनी स्पीड

99.37 परसेंटाइल स्कोर हासिल करने वाले किंशुक मखीजा ने बताया कि पिता नीलेश मखीजा प्राइवेट सेक्टर में नौकरी करते हैं। मां दीपाली मखीजा स्कूल में प्रिंसिपल हैं। दोनों की प्रेरणा से कामयाबी मिली। सफलता के लिए जरूरी है। अपने लक्ष्य पर कायम रहें। सिलेबस को समझकर कमियों और ताकत की समीक्षा करें। लगातार पढ़ाई करें। समय-समय पर टेस्ट देनाजरूरी है।

जॉब के साथ की तैयारी

99.33 परसेंटाइल स्कोर हासिल करने वाले राजहंस तिवारी ने बताया कि परीक्षा की तैयारी में निरंतरता बहुत जरूरी है। इंटरनेट पर प्रामाणिक सोर्स को समझें। पिता रामकुमार तिवारी नगर निगम में एग्जीक्यूटिव अभियंता हैं। मां बीनू तिवारी ने हमेशा मुझे पढाई में मेहनत के लिए प्रेरित किया। नौकरी में रहते हुए रोजाना दो घंटे मेहनत की। आईआईएम अहमदाबाद में दाखिला लक्ष्य है।

बचपन से IIM में दाखिला पाना था लक्ष्य

98.90 परसेंटाइल स्कोर हासिल करने वाले रोहित अग्रवाल कहते हैं कि रोजाना छह से सात घंटे की मेहनत लखनऊ विश्वविद्यालय से बीकॉम ऑनर्स में तीसरे वर्ष में हूं। कैट की तैयारी के लिए रोजाना छह से सात घंटे मेहनत की। पिता संजय कुमार अग्रवाल बिजनेसमैन हैं। मां सरिता अग्रवाल गृहिणी हैं। बचपन से बिजनेस में दिलचस्पी थी और सोचता था कि IIM से एमबीए करना है।

E-Paper 2025