लखनऊ में सवर्ण मंत्रियों के आवास पर गोरिल्ला पोस्टर:UGC का विरोध, NSUI कार्यकर्ता ने कहा- काला कानून लाकर सो रहे हैं

UGC के विरोध में लखनऊ में एक सोशल वर्कर ने आधी रात सवर्ण मंत्रियों, सांसदों-विधायकों के आवास पर पोस्टर चिपका दिए। राज्यसभा सांसद डॉ. दिनेश शर्मा, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक और राज्यमंत्री दिनेश प्रताप सिंह के आवास के बाहर पोस्टर लगाकर कहा कि काला कानून लाकर ये लोग सो रहे हैं।

पोस्टर चिपकाने वाले NSUI के कार्यकर्ता आर्यन मिश्रा हैं। आर्यन ने इन पोस्टरों के माध्यम से आरोप लगाया है कि सरकार में शामिल सवर्ण समाज के नेता UGC कानून के खिलाफ खुलकर सामने नहीं आ रहे हैं, जिससे समाज में नाराजगी बढ़ रही है।

भाजपा प्रदेश कार्यालय के बाहर भी लगाया पोस्टर

आर्यन मिश्रा ने भाजपा के प्रदेश कार्यालय के बाहर भी पोस्टर लगाकर अपना विरोध दर्ज कराया। पोस्टर में UGC कानून को “काला कानून” बताते हुए इसे तत्काल वापस लेने की मांग की। आर्यन मिश्रा ने साफ संदेश दिया कि जब तक यह कानून वापस नहीं लिया जाता और सरकार में बैठे सवर्ण मंत्री इस्तीफा नहीं देते, तब तक उनका विरोध जारी रहेगा।

आर्यन मिश्रा ने अपने पोस्टरों के जरिए यह भी स्पष्ट किया कि वह इस मुद्दे पर सरकार से सीधे टकराव के लिए तैयार हैं। उन्होंने कहा कि यह लड़ाई शिक्षा व्यवस्था और सामाजिक न्याय से जुड़ी है और इसे किसी भी कीमत पर दबने नहीं दिया जाएगा।

पुलिस-प्रशासन की बढ़ी सतर्कता

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस-प्रशासन सतर्क हो गया। संबंधित इलाकों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। पोस्टर लगाने के मामले में जांच की जा रही है। फिलहाल, इस पूरे घटनाक्रम पर भाजपा या प्रशासन की ओर से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।

E-Paper 2025