लुधियाना कांग्रेस में 2027 टिकट की दावेदारी:पब्लिक कनेक्ट का कोई मौका नहीं छोड़ रहे नेता, हर शादी-धार्मिक समारोह में पहुंच रहे

लुधियाना की राजनीति में इन दिनों एक दिलचस्प तस्वीर उभरकर सामने आ रही है। विधानसभा चुनाव 2027 में अपनी टिकट की दावेदारी पक्की करने के लिए स्थानीय कांग्रेसी नेताओं ने कार्यकर्ताओं के साथ बैठकें करने के साथ-साथ शादी, भोग, धार्मिक समागम से लेकर छोटे पारिवारिक समारोहों तक में अपनी मौजूदगी दर्ज करवानी शुरू कर दी।

कांग्रेस के नेताओं की समागमों में यह मौजूदगी औपचारिक नहीं, बल्कि एक रणनीतिक कदम का हिस्सा है। नेता शादी, धार्मिक समागम व अन्य समारोहों में जाकर एक तो ज्यादा से ज्यादा लोगों से मिल जाते हैं और दूसरा लोगों से मेल मिलाप की फोटो व वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड करके हाईकमान का ध्यान अपनी तरफ आकर्षित करना चाहते हैं।

दोनों गुटों के नेता दावेदारी जताने में जुटे

लुधियाना में कांग्रेस पार्टी इस समय दो धड़ों में बंटी है। एक धड़ा पार्टी प्रधान अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग का है, जबकि दूसरा धड़ा पूर्व कैबिनेट मंत्री व पूर्व कार्यकारी प्रधान भारत भूषण आशु का है। दोनों गुटों के नेता 2027 के टिकट के लिए अपनी-अपनी दावेदारी जता रहे हैं।

लुधियाना शहर के ज्यादातर विधानसभा क्षेत्रों में दोनों गुटों के नेता 2027 चुनाव के टिकट की दावेदारी जता रहे हैं। इसलिए दोनों गुटों के नेता इन दिनों शहर के किसी भी शादी, धार्मिक समागम, भोग या अन्य समारोहों को मिस नहीं कर रहे हैं। जहां से भी उन्हें न्योता मिला है वो जरूर कार्यक्रम में पहुंच रहे हैं।

शादियों को बना दिया पब्लिक कनेक्ट का जरिया

शहर के लोग अपने इलाके के नेताओं को शादी समारोह हो या कोई धार्मिक समागम सभी के लिए न्योता देते हैं। चुनाव से पहले नेताओं को टिकट के लिए अपनी दावेदारी मजबूत करनी है तो वे इन दिनों ज्यादा से ज्यादा लोगों से मिलने में लगे हैं। शादी समेत अन्य समारोह में बड़ी संख्या में लोग पहुंचते हैं इसलिए नेता भी उन कार्यक्रमों में जाकर पब्लिक कनेक्ट बढ़ा रहे हैं।

सोशल मीडिया के जरिए नेताओं की लोकप्रियता का आकलन

सभी राजनीतिक दल अब अपने नेताओं की लोकप्रियता का आकलन उनके सोशल मीडिया अकाउंट्स के जरिए करने लगे हैं। कांग्रेस के स्थानीय नेता इसीलिए इन जिस भी शादी, धार्मिक प्रोग्राम, भोग या अन्य समारोहों में जा रहे हैं तो उसके फोटो और वीडियो तुरंत सोशल मीडिया पर अपलोड कर रहे हैं।

नेताओं की सोशल मीडिया टीम सक्रिय

लुधियाना के कांग्रेसी नेताओं ने अपनी सोशल मीडिया टीम को सक्रिय कर दिया है। उनकी सोशल मीडिया टीम हर कार्यक्रम में साथ होती है। उनकी टीम ही फोटो वीडियो या कंटेंट तैयार करती है। नेता किन किन लोगों से मिल रही है और किस एंगल से उनकी फोटो क्लिक करनी है इसका पूरा ध्यान रखा जा रहा है।

ये सब बातें अब टिकट की दावेदारी का हिस्सा बन गई हैं।कई वार्ड स्तर के कार्यकर्ता भी अपने-अपने गुट के नेताओं को अधिक भीड़ और बेहतर फोटो दिलाने में जुटे हैं।

क्यों बढ़ा शादी-समारोहों में नेताओं की आवाजाही

-2027 टिकट के लिए नेता अपनी दावेदारी मजबूत करने में जुट गए

– राजा वड़िंग–आशु गुट के नेताओं में खुद को बेस्ट साबित करने की दौड़

-सोशल मीडिया हाईकमान तक पहुंचने का तेज माध्यम

– समारोहों में नेता बिना किसी खर्च के ज्यादा से ज्यादा लोगों को मिल रहे हैं

-स्थानीय समीकरण मजबूत करने की सबसे आसान जगह हैं समारोह

कांग्रेस के ये नेता हैं इन दिनों सक्रिय

नेता का नाम हलके का नाम

भारत भूषण आशु: लुधियाना वेस्ट

पवन दीवान : लुधियाना वेस्ट

संजय तलवाड़: लुधियाना ईस्ट

अश्वनी शर्मा: लुधियाना ईस्ट| लुधियाना नार्थ

राकेश पांडे: लुधियाना नार्थ

सुरिंदर डावर: लुधियाना सेंट्रल

सिमरजीत सिंह बैंस: आत्म नगर

कलजीत सिंह कड़वल: आत्म नगर

बलविंदर सिंह बैंस: लुधियाना साउथ

ईश्वरजोत चीमा : लुधियाना साउथ

कुलदीप वैद: गिल

E-Paper 2025