पंजाब के लुधियाना के कंगनवाल इलाके में एकफैक्ट्री में काम के दौरान एक वर्कर की मशीन की चपेट में आने से मौत हो गई है। घटना बुधवार देर रात की है। वर्करों का आरोप है कि प्रबंधन ने उसका अंतिम संस्कार भी रात में ही करवा दिया। फैक्ट्री वर्करों ने घटना के विरोध में फैक्ट्री के बाहर धरना लगाया।
फैक्ट्री वर्करों व यूनियन नेताओं ने फैक्ट्री का गेट बंद करके नारेबाजी करनी शुरू की। सूचना मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और उन्होंने वर्करों से बातचीत की। वर्करों ने आरोप लगाया कि फैक्ट्री में काम करने वाले मजदूरों की सुरक्षा को लेकर कोई गंभीरता नहीं दिखाई जाती है। वर्करों ने प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
पूर्वांचल समाज के प्रधान राजपूत ने बताया कि वर्कर रंजीत कुमार की फैक्ट्री में मशीन में आने से मौत हो गई। मौत के बाद रात को ही संस्कार करवा दिया गया। उन्होंने कहा कि फैक्ट्री वर्करों में इसी बात को लेकर रोष है कि जब मौत हो गई थी तो उसका संस्कार रात में ही क्यों कि गया है।