पंजाब की लुधियाना सेंट्रल जेल में बंद हवालाती किसी न किसी जुगाड़ से मोबाइल फोन बैरकों तक पहुंचा रहे हैं। जेल प्रशासन द्वारा अक्सर जांच-पड़ताल की जाती है, कई बार आधी रात को भी अचानक चेकिंग कराई जाती है।
हाल ही में दो अलग-अलग मामलों में कुल 15 मोबाइल फोन और 1 WIFI डोंगल हवालातियों से बरामद हुए हैं। इस मामले में जेल प्रशासन ने थाना डिवीजन नंबर 7 में FIR दर्ज करवाई है।
सहायक सुपरिटेंडेंट राजीव कुमार ने जेल के विभिन्न ब्लॉकों में अचानक चेकिंग अभियान चलाया, जिसमें अलग-अलग बैरकों और बाथरूम की भी जांच की गई। इस जांच के बाद अधिकारियों को कुल 15 मोबाइल फोन मिले, जो विभिन्न कंपनियों के थे।
WIFI डोंगल से होता था इंटरनेट इस्तेमाल
वहीं एक WIFI डोंगल भी मिली है। बदमाश हवालाती WIFI डोंगल की मदद से जेल के अंदर से इंटरनेट का इस्तेमाल करते थे। पुलिस अब यह पता करने के लिए जांच में जुटी है कि आरोपी मोबाइल और WIFI डोंगल की मदद से किन लोगों के संपर्क में थे। जो मोबाइल सिम इनके मोबाइल से मिले है वह किन लोगों के नाम पर चल रहे है।
यहां बता दें कि मंगलवार को जेल मंत्री लाल जीत सिंह भुल्लर ने भी जेल का निरीक्षण किया था और प्रशासन को सख्त आदेश दिए थे कि जेल में आए दिन चैकिंग अभियान चलाते रहे। वहीं कई हवालातियों ने समस्याएं भी उन्होंने सुनी थी।
पुलिस ने आरोपी अर्जुन भाटी, महम्मद अफजल, कमलजीत सिंह, शरणजीत सिंह, धन्जय उर्फ दीपू, अनीकेत बुरी पर धारा 52 A (1) Prision एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।