व्यापारी पर सरिये से हमला करने वाला मुख्य आरोपी गिरफ्तार:अन्य आरोपियों की तलाश जारी,मंडी में सब्जी बेचने वाले व्यापारी पर हमले का मामला

जोधपुर के महामंदिर थाना इलाके के भदवासिया नई सब्जी मंडी में बीते रविवार सुबह व्यापारी पर सरिया और पाइप से किए गए जानलेवा हमले के मामले में महामंदिर थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने वारदात के मुख्य आरोपी हरिओम प्रकाश सिंह उर्फ प्रकाश फौजी को भोपालगढ़ इलाके से दबोचा है। आरोपी के कब्जे से वारदात में इस्तेमाल मोटरसाइकिल जब्त की गई है।

पुलिस आयुक्त ओमप्रकाश (IPS) के निर्देशन में डीसीपी जोधपुर पूर्व PD नित्या, थानाधिकारी देवेंद्रसिंह निपु के नेतृत्व में गठित टीम ने सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी जांच के आधार पर आरोपियों की पहचान की। इसके बाद मुखबिरों की मदद से आरोपी के ठिकाने का पता लगाया गया। भोपालगढ़ पुलिस की मदद से बागोरिया फांटा पर नाकेबंदी कर आरोपी को पल्सर बाइक सहित गिरफ्तार किया गया।

यह था पूरा मामला

गौरतलब है कि 14 दिसंबर की सुबह करीब 11.30 बजे व्यापारी तिलोकचंद परिहार दुकान C-13 के सामने सब्जी बेच रहे थे। तभी अशोक, प्रकाश फौजी और एक अन्य व्यक्ति ने एक राय होकर लोहे की सरिये व पाइप से हमला कर दिया। हमले में तिलोकचंद के सिर, पैर व शरीर पर गंभीर चोटें आईं। घटना के बाद घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने इस मामले में आरोपियों के खिलाफ धारा 109 बीएनएस भी जोड़ी है।

आधा दर्जन मामलों में आरोपी

गिरफ्तार आरोपी हरिओम प्रकाश सिंह उर्फ प्रकाश फौजी (38), निवासी करणू, थाना पांचौड़ी, जिला नागौर हाल न्यू बीजेएस, आले दर्जे का बदमाश बताया जा रहा है। उसके खिलाफ विभिन्न थानों में करीब आधा दर्जन केस दर्ज हैं। अन्य फरार आरोपियों की तलाश जारी है।

बता दें कि इस हमले के विरोध में सोमवार को सब्जी बेचने वाले व्यापारियों ने मंडी में धरना दिया था। देर तक व्यापारी इस मामले में मुख्य आरोपी सहित उसके अन्य साथियों को गिरफ्तार करने की मांग पर अड़ गए। इसके साथ ही उन्होंने प्रशासन से मंडी में कैंटीन बंद करने की मांग की। आरोप लगाया कि कैंटीन में दिन भर बाहर से आए असामाजिक तत्व बैठे रहते हैं।

E-Paper 2025