जयपुर जिला दुग्ध सहकारी संघ लि. (जयपुर डेयरी) आमजन पर महंगाई का भार बढ़ाता जा रहा है। पिछले एक माह में सरस घी और दूध के दामों में बढ़ोतरी के बाद, अब दूध से बनने वाले कुछ उत्पादों की कीमतों में भी इजाफा किया गया है।
इनमें श्रीखंड के अलावा फ्लेवर्ड मिल्क और कोल्ड कॉफी शामिल हैं। जबकि फ्लेवर्ड मिल्क और कोल्ड कॉफी को तो इसी साल अप्रैल में ही बाजार में लॉन्च किया गया है।
जयपुर डेयरी से मिली जानकारी के मुताबिक, केसर-पिस्ता फ्लेवर का श्रीखंड (100 ग्राम), जो अभी तक बाजार में 20 रुपए में मिलता था, वह अब 25 रुपए में मिलने लगा है। इस पर जयपुर डेयरी ने 5 रुपए की बढ़ोतरी की है।
इसी तरह, 200ML का फ्लेवर्ड मिल्क और कोल्ड कॉफी का कैन, जो बाजार में 30 रुपए में मिलता था, उसके दाम 10 रुपए बढ़ाकर 40 रुपए कर दिए गए हैं। बता दें कि कुछ दिन पहले ही जयपुर डेयरी ने सरस घी के एक लीटर के पैक पर 20 रुपए, जबकि सभी प्रकार के दूध (टोंड, स्टैंडर्ड, गोल्ड) पर 2 रुपए प्रति लीटर की बढ़ोतरी की थी।