भारतीय उप कप्तान श्रेयस अय्यर ने अपनी चोट के बारे में अपडेट दिया है। साथ ही उन्होंने अपने फैंस को उनके समर्थन और प्रार्थना के लिए धन्यवाद दिया है। श्रेयस ने गुरुवार को ट्विट किया-
मैं इस समय रिकवरी कर रहा हूं और हर दिन बेहतर महसूस कर रहा हूं। आपके प्यार, शुभकामनाओं और समर्थन के लिए दिल से धन्यवाद। यह मेरे लिए बहुत मायने रखता है। मेरी सेहत के लिए प्रार्थना करने के लिए शुक्रिया।
कुछ समय के लिए ICU में थे श्रेयस
इससे पहले 28 अक्टूबर को खबर आई थी कि सर्जरी के बाद श्रेयस की हालत में सुधार हो रहा। BCCI के वाइस प्रेसिडेंट राजीव शुक्ला ने दैनिक भास्कर को बताया था कि श्रेयस को ICU से जनरल वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है। अस्पताल से उनके डिस्चार्ज होने में कुछ दिन और लग सकते हैं।
श्रेयस तीसरे वनडे में चोटिल हुए थे
श्रेयस को सिडनी में खेले गए तीसरे वनडे (25 अक्टूबर) के दौरान चोट लगी थी। ऑस्ट्रेलिया की पारी के दौरान 34वें ओवर में हर्षित राणा की एक गेंद पर एलेक्स कैरी ने हवाई शॉट खेला। श्रेयस ने पॉइंट से थर्डमैन एरिया की ओर दौड़ लगाकर डाइव लगाते हुए कैच पकड़ा। इस दौरान उनका बैलेंस बिगड़ गया और उनकी बाईं पसली में चोट लग गई।
श्रेयस को पूरी तरह फिट होने में समय लगेगा
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक चोट के बाद अंदरूनी ब्लीडिंग हुई, इसलिए उन्हें पूरी तरह फिट होने में ज्यादा समय लगेगा। लिहाजा उनकी वापसी के लिए कोई निश्चित टाइमलाइन बता पाना मुश्किल है।
श्रेयस (31) को कम से कम एक हफ्ते तक अस्पताल में रहना होगा। वे फिलहाल भारतीय टी-20 टीम का हिस्सा नहीं हैं।
अगले कुछ दिन श्रेयस सिडनी में ही रहेंगे
BCCI ने सोमवार (27 अक्टूबर) को बताया- स्कैन में पता चला कि उनके स्प्लीन (तिल्ली या प्लीहा) में चोट लगी है। हमारी मेडिकल टीम, सिडनी और भारत के स्पेशलिस्ट डॉक्टरों से सलाह लेकर अय्यर की चोट पर बारीकी से नजर रख रही है। भारतीय टीम के डॉक्टर अगले कुछ दिन श्रेयस के साथ सिडनी में ही रहेंगे, ताकि उनकी रोजाना की प्रोग्रेस का पता चल सके।