हरियाणा सरकार ने अनुसूचित जाति (SC) वर्ग के मेधावी विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा के लिए प्रोत्साहित करने की दिशा में बड़ा कदम उठाया है। 12वीं कक्षा में 90 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल करने वाले सरकारी स्कूलों के छात्रों को एकमुश्त 1.11 लाख रुपए की छात्रवृत्ति दी जाएगी। इस योजना के तहत प्रदेशभर के 547 विद्यार्थियों को फायदा मिलेगा, जिनमें सोनीपत जिले के 13 छात्र शामिल हैं।
परीक्षा शाखा की ई-मेल आईडी पर डेटा भेजने का आज अंतिम दिन है।
मेधावी छात्रों को मिलेंगे 1.11 लाख
हरियाणा भिवानी बोर्ड से 12वीं कक्षा की परीक्षा में 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले एससी वर्ग के विद्यार्थियों को सरकार की ओर से 1.11 लाख रुपए की स्कॉलरशिप दी जाएगी। यह छात्रवृत्ति वन टाइम योजना के तहत दी जा रही है, ताकि विद्यार्थी आर्थिक बाधाओं के बिना आगे की पढ़ाई जारी रख सकें।
22 जिलों के 547 विद्यार्थियों को लाभ
इस योजना के अंतर्गत हरियाणा के सभी 22 जिलों के कुल 547 पात्र विद्यार्थियों को चयनित किया गया है। इनमें से सोनीपत जिले के 13 मेधावी छात्र भी शामिल हैं, जिन्हें इस छात्रवृत्ति का सीधा लाभ मिलेगा। शिक्षा विभाग ने सभी जिलों के पात्र छात्रों की सूची तैयार कर जिला शिक्षा अधिकारियों को भेज दी है। हरियाणा में 547 स्टूडेंट्स को 6 करोड़ 7 लाख 17 हजार रु के खातों में ट्रांसफर किए जाएंगे।
अधिकारियों से मांगी बैंक खाते की जानकारी
शिक्षा विभाग की ओर से जिला शिक्षा अधिकारियों को पात्र विद्यार्थियों की सूची भेजकर उनके बैंक खाते और अन्य जरूरी जानकारियां मांगी गई हैं। सभी विद्यार्थियों का बैंक खाता आधार से लिंक होना अनिवार्य किया गया है, ताकि छात्रवृत्ति की राशि सीधे उनके खाते में ट्रांसफर की जा सके।
शैक्षणिक जरूरतों को कर सकेंगे पूरा
जिला शिक्षा अधिकारी नवीन गुलिया ने बताया कि सरकार द्वारा शुरू की गई यह वन टाइम छात्रवृत्ति योजना एससी वर्ग के मेधावी विद्यार्थियों के लिए है। इस योजना के तहत मिलने वाली 1.11 लाख रुपए की राशि का उपयोग छात्र उच्च शिक्षा जारी रखने, कॉलेज फीस, किताबें और अन्य शैक्षणिक जरूरतों के लिए कर सकेंगे।
सभी जिलों को जारी किए गए निर्देश
मुख्यालय स्तर से प्रदेश के सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को निर्देश जारी कर दिए गए हैं। पात्र विद्यार्थियों की सूची के साथ उनके बैंक खाते से संबंधित जानकारी शीघ्र भेजने को कहा गया है, ताकि छात्रवृत्ति की प्रक्रिया में कोई देरी न हो और समय पर राशि विद्यार्थियों के खाते में पहुंच सके। वहीं परीक्षा शाखा की ई-मेल आईडी पर डेटा भेजने का आज अंतिम दिन है।