हरियाणा CET- आवेदन में करेक्शन का कल लास्ट डे:HSSC ग्रुप-सी रिजल्ट जारी करने की तैयारी में; कैंडिडेट को रात 11:59 बजे तक मौका

हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) ने कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (CET) आवेदन फॉर्म संशोधन का 28 अक्टूबर तक का समय दिया है। अब अभ्यार्थियों के पास मंगलवार रात 11 बजकर 59 मिनट तक का ही समय है। इसके बाद कोई तिथि नहीं बढ़ाई जाएगी।

इसकी घोषणा एचएसएससी के चेयरमैन हिम्मत सिंह सोशल मीडिया पर पोस्ट डालकर कर चुके हैं। वहीं एचएसएससी द्वारा सीईटी ग्रुप-सी का रिजल्ट भी जारी किया जा सकता है। इससे पहले करेक्शन पोर्टल खोला है। करेक्शन की प्रक्रिया पूरी होने के बार रिजल्ट जारी होगी।

24 से बढ़ाकर 28 अक्टूबर की अंतिम तिथि

HSSC ने 17 अक्टूबर को सीईटी अभ्यार्थियों को करेक्शन पोर्टल खोला था। उस दौरान अभ्यार्थियों को 24 अक्टूबर रात 11 बजकर 59 मिनट तक करेक्शन करने का समय दिया था। लेकिन HSSC चेयरमैन ने इस अवधि को 4 दिन आगे बढ़ा दिया। जिसके बाद अब अभ्यार्थी 28 अक्टूबर रात 11:59 बजे तक पोर्टल पर जाकर करेक्शन कर सकते हैं। आयोग ने उम्मीदवारों की सुविधा को देखते हुए यह निर्णय लिया है।

14 जून से पहले के प्रमाण पत्र मान्य

आयोग ने यह भी स्पष्ट किया है कि सीईटी करेक्शन पोर्टल पर केवल 14 जून 2025 या उससे पहले जारी किए गए प्रमाण पत्र ही मान्य होंगे। जिन अभ्यर्थियों ने अपने दस्तावेज पोर्टल पर अपडेट किए हैं, उन्हें यह सुनिश्चित करना होगा कि उनके सभी प्रमाण पत्र इस निर्धारित तिथि से पहले के हों। 14 जून 2025 के बाद जारी किए गए किसी भी प्रमाण पत्र को स्वीकार नहीं किया जाएगा।

12.46 लाख अभ्यर्थियों ने दी थी परीक्षा

हरियाणा ही नहीं आसपास के प्रदेशों के करीब 12.46 लाख अभ्यर्थी सीईटी परीक्षा परिणामों का इंतजार कर रहे हैं। हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा यह परीक्षा 26 और 27 जुलाई को आयोजित की गई थी। परीक्षा के लिए कुल 13.48 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था, जिनमें से करीब 12.46 लाख उम्मीदवारों ने भाग लिया। जिन सभी परीक्षार्थियों को रिजल्ट का इंतजार है।

E-Paper 2025